Hina Khan ने रोशन किया देश का नाम, कोरिया में टीवी एक्ट्रेस को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Hina Khan की टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम मानी जाती हैं। मौजूदा समय में वह अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ कोरिया की ट्रिप पर मौजूद हैं। इस दौरान कोरिया में बिग बॉस फेम एक्ट्रेस को बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिसको लेकर हिना ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा यानी हिना खान (Hina Khan) सबकी फेवरेट मानी जाती हैं। फेमस बी टाउन सेलेब्स के तौर पर आए दिन हिना का नाम चर्चा का विषय बना रहता है। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें हिना खान इस बात की जानकारी दी है कि कोरिया में उनको एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसको लेकर वह काफी खुश और एक्साइटेड हैं। आइए एक नजर हिना के इस लेटेस्ट पोस्ट डालते हैं।
हिना खान को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बिग बॉस फेम और छोटे पर्दे की फेमस अदाकाराओं में शुमार हिना खान को एक सम्मान से नवाजा गया है। दरअसल मौजूदा समय में वह कोरिया के टूर पर मौजूद हैं। इस दौरान हिना को कोरिया टूरिज्म एंबेसडर के पद के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मामले की ताजा जानकारी हिना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। साथ में उन्होंने लेटेस्ट तस्वीरों को भी साझा किया है।
ये भी पढ़ें- 'मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से...', Hina Khan ने पहलगाम हमले पर क्यों मांगी माफी? कहा- कोई राजनीति नहीं'
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
पोस्ट के कैप्शन में हिना खान ने कोरिया पर्यटन ऑर्गनाइजेशन को दिल से धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा है- इस वक्त मैं काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं, क्योंकि मुझे कोरिया पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है। अपनी नई जिम्मेदारी के तहत कोरिया की सुंदरता और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मैं काफी एक्साइटेड भी हूं।
View this post on Instagram
इस तरह से हिना खान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। मालूम हो कि वह इस ट्रिप पर अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के साथ गई हूं। इससे पहले उन्होंने कुछ शानदार कपल तस्वीरें भी शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं।
कैंसर से जीती जंग
ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वालीं हिना खान ने हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीती है। अब लगभग उनकी रिकवरी काफी हद तक हो गई है। कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान भी हिना ने अपने वर्क को जारी रखा था, जो फैंस के लिए एक मिसाल साबित हुआ। मालूम हो कि सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में हिना रनरअप रही थीं। बिग बॉस में उनके बेहतरीन खेल की चर्चा फैंस आज भी करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।