Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवेक अग्निहोत्री को सोशल मीडिया पर मिल रहीं धमकियां, शाह रुख खान के कथित फैन ने कहा- घर में घुसकर...

    द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पिछले दिनों शाह रुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग को अश्लीलता फैलाने वाला बताया था। तो अब उनका कहना है कि उन्हें ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Mon, 02 Jan 2023 02:15 PM (IST)
    Hero Image
    Vivek Agnihotri is receiving threats on social media after on Besharam Rang Shah Rukh Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान की फिल्म पठान को लेकर देश में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों के इस फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर ऐतराज है। उनका कहना है कि पहले फिल्म से ये सीन हटाओ, तब इसे रिलीज करने देंगे। विरोधियों की लिस्ट में 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का भी नाम शामिल है। अब विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि 'पठान' का विरोध करने के कारण उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवेक अग्निहोत्री को मिल रही जान से मारने की धमकी

    विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए है, जिसमें कुछ लोग उन्हें भद्दी-भद्दी गाली दे रहे हैं और कह रहे हैं कि तुम्हें घर में घुसकर मारेंगे। किसी कमेंट में कहा गया कि मैं शाह रुख खान का फैन हूं और तुम्हारी बातें उनके लिए बर्दाश्त नहीं करूंगा। इस पोस्ट के साथ कमेंट करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- बादशाह अब सही थे, सोशल मीडिया पर बहुत नेगेटिविटी है (लेकिन हम पॉजिटिव हैं)।

    सोशल मीडिया पर वायरल किए कमेंट्स

    इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी का कहना है कि विवेक सिम्पैथी बटोरने के लिए ये सब कर रहे हैं। तो किसी का कहना है कि आप एक धर्म विशेष के खिलाफ ही नफरत फैलाते हैं। तो किसी का कहना है कि पुलिस में जाकर आपको शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

    लोगों ने पूछा सवाल

    बता दें कि कुछ दिनों पहले ही विवेक अग्निहोत्री ने एक वीडियो ट्वीट करके बेशरम रंग पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने इसे एक चेतावनी के साथ शेयर किया, जिसपर लिखा था कि धर्मनिरपेक्ष लोग इसे ना देखें। जिसके बाद लोगों ने उनकी फिल्म हेट स्टोरी के पोस्टर शेयर करने शुरू कर दिए।

    25 जनवरी को रिलीज हो रही 'पठान'

    विवादों में घिरे होने के बावजूद, शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण का बेशरम रंग 100 मिलियन से अधिक बार ऑनलाइन देखे जाने के साथ चार्ट में टॉप पर रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएफबीसी ने फिल्म के निर्माताओं से फिल्म और यहां तक कि इसके गानों में भी बदलाव करने को कहा है। 25 जनवरी को शाह रुख खान 4 साल बाद फिल्म 'पठान' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें

    Tunisha Sharma: शीजान की बहनों का दावा- तुनिषा की मां करती थी उसको टॉर्चर, लव जेहाद के एंगल से किया इनकार

    Bigg Boss 16: विकास मानकतला की पत्नी ने शिव ठाकरे पर लगाया चोरी का इल्जाम, बोलीं- मेरे पति के कपड़े चुराकर...