Tunisha Sharma: शीजान की बहनों का दावा- तुनिषा की मां करती थी उसको टॉर्चर, लव जेहाद के एंगल से किया इनकार
Tunisha Sharma Death Case तुनिषा शर्मा की मौत के 8 दिन बाद एक्टर शीजान खान के परिवार वालों ने आज सोमवार यानी 2 जनवरी को मीडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। इस दौरान उन्होंने तुनिषा और अपने रिश्तों को लेकर कई खुलासे किए।
नई दिल्ली, जेएनएन। Tunisha Sharma Death Case: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने 24 दिसंबर की दोपहर को अपने टीवी शो के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दी। एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर शीजान खान को इसका आरोपी बताया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। इन दिनों शीजान पुलिस कस्टडी में हैं और उनसे कई तरह के सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस की मौत के आठ दिन बाद एक्टर के परिवार वालों से मीडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
शीजान खान के परिवार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान की दोनों बहनें फलक नाज, शफक नाज और मां नजर आई। इस दौरान एक-एक कर सभी ने तुनिषा की मां वनीता शर्मा को लेकर कई तरह के खुलासे किए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान के वकील भी नजर आए और उन्होंने दावा किया की तुनिषा की मां ने एक्ट्रेस का मोबाइल फोन तोड़ा और तुनिषा का गला भी दबाया। आगे उन्होंने कहा कि- इसका खुलासा तुनिषा ने अपने शो के डायरेक्टर राहुल करके को किया था। वकील ने मीडिया को यह भी बताया की तुनिषा की मां और उसके अंकल एक्ट्रेस को लोगों से मिलने पर भी रोक लगाते थे।
Tunisha Sharma death case | Tunisha's so-called uncle Pawan Sharma was her former manager, he was fired 4 yrs ago because he used to interfere a lot & behave harshly with her: Sheezan Khan's advocate pic.twitter.com/2lXobOS3Te
— ANI (@ANI) January 2, 2023
तुनिषा के हिजाब को लेकर शीजान के परिवार वालों ने बताया पूरा सच
आपको बता दें, तुनिषा की मां और अंकल ने हाल ही में शीजान और उनके परिवारवालों पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने उनकी बेटी को जबरदस्ती हिजाब पहनने को कहा। ऐसे में अब शीजान के घरवालों ने सभी सवालों का जवाब दिया और बताया कि उन्होंने बताया है कि तुनिषा का वह हिजाब वाला फोटो शूट के सेट का है। उन्होंने कहा बताया कि भाषा और धर्म से कोई लेना देना नहीं था। तुनिषा शर्मा काफी समय से मेंटल हेल्थ की वजह से परेशान थी।
तुनिषा संग फलक का था बहन का रिश्ता
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फलक ने कहा है कि उनका और तुनिषा का बहन का रिश्ता था। दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड था। एक्ट्रेस ने आगे बताया की वह पहली बार तुनिषा के एयरपोर्ट पर मिली थी। जब वह शूट के लिए लद्दाख जा रहे थे।
Tunisha Sharma death case | The picture of Tunisha in hijab being circulated is from the set of the show which was part of the shoot. It can be seen. We never made her wear hijab, it was from the channel: Sheezan's sister & Co-actor Shafaq Naaz pic.twitter.com/mDmBH55d4N
— ANI (@ANI) January 2, 2023
वनीता शर्मा का शीजान के परिवार के घर था आना-जाना
शीजान खान की मां ने बताया है कि एक तरह जहां वनीता ने मीडिया में कहा है कि उनका शीजान के परिवार के साथ कोई आना जाना नहीं था। वह बिल्कुल झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि- अक्सर वनीता हमारे घर आया करती थी। दीवाली के मौके पर भी वनीता शर्मा हमारे घर आई थी।
तुनिषा के जन्मदिन को लेकर था खास प्लान
फलक नाज ने मीडिया को बताया- कि वह तुनिषा के लिए उनके 21वें जन्मदिन पर सरप्राइज पार्टी प्लान कर रही थी और इस पार्टी के बारे में उन्होंने उनकी मां वनीता से भी बात की थी। देर रात तक उन्होंने पार्टी प्लान शेयर किए थे। आगे शीजान की बहनों ने दावा किया कि तुनिषा के उनकी मां वनिता से अच्छे संबंध नहीं थे। उन्होंने यह तक दावा किया कि तुनिषा के पैसों पर उनकी मां का ही नियंत्रण था।
Tunisha Sharma death case | Tunisha & Sanjeev Kaushal (an uncle in Chandigarh) had terrible relations. Sanjeev Kaushal & her mother, Vanita used to control Tunisha's finances. Tunisha often pleaded in front of her mother for her own money: Sheezan Khan's advocate pic.twitter.com/mODql3cwlA
— ANI (@ANI) January 2, 2023
यह भी पढ़ें- Nysa Devgn ने दोस्तों संग जमकर की न्यू ईयर पार्टी, ब्लैक ड्रेस में लगी बेहद खूबसूरत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।