Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nysa Devgn ने दोस्तों संग जमकर की न्यू ईयर पार्टी, ब्लैक ड्रेस में लगी बेहद खूबसूरत

    Nysa Devgn Photos नीसा देवगन इन दिनों दोस्तों के साथ जमकर पार्टीज करती नजर आ रही हैं। इस पार्टी में नीसा देवगन के अलावा वेदांत महाजन भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ओरहान अवात्रामणि भी नजर आए।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 02 Jan 2023 10:58 AM (IST)
    Hero Image
    Nysa Devgn, New Year, Kajol, Ajay Devgn

     नई दिल्ली, जेएनएन। Nysa Devgn Photos: अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन लगातार सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों नीसा दुबई में नए साल को एन्जॉय कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी सेलिब्रेशन की कई तस्वीर और वीडियो भी वायरल हुई थी। वहीं अब एक बार उनकी कुछ फोटोज सामने आई हैं। नीसा नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए वह अपने दोस्तों संग दुबई में चील करती नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर छाई नीसा देवगन

    इन तस्वीरों में नीसा देवगन ब्लैक ड्रेस में दोस्तों संग नाइट पार्टी करती दिखाई दे रही हैं। इस ब्लैक ड्रेस में वो बेहद हसीन लग रही थी। इस पार्टी में नीसा देवगन के अलावा वेदांत महाजन भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ओरहान अवात्रामणि भी नजर आए। इस तस्वीर में अजय देवगन की बेटी शॉर्ट ड्रेस पहन अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। न्यासा की ये अदा फैंस को काफी पसंद आ रही है।

    नीसा और उनके दोस्तों संग पार्टी

    बता दें, नीसा सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहती हैं। सिंगापुर के यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया से स्कूल खत्म करने के बाद, नीसा अभी स्विट्जरलैंड में हायर स्टडजी कर रही हैं। क्रिसमस पर नीसा ने एक्ट्रेस सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ पार्टी की थी।

    फैंस को है नीसा के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार

    फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही नीसा काफी फेमस हो चुकी हैं। ऐसे में अब उनके फैंस उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार कर रहे है। अभी तक न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कोई बड़ी खबर सामने नहीं आई है, लेकिन पापा अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि-मेरी बेटी ने मुझसे इस बात का जिक्र नहीं किया है कि वह फिल्मों में शामिल होना चाहती है। इतना ही नहीं, उनका करियर क्या होगा, इस बारे में भी उन्होंने नहीं बताया है। फिलहाल वह विदेश में पढ़ाई कर रही है। अगर वह फिल्म उद्योग में अपना करियर बनाने का फैसला करती है, तो यह उसकी पसंद होगी।

    यह भी पढ़ें- Athiya KL Rahul Video: न्यू ईयर मनाकर मुंबई लौटे अथिया और केएल राहुल, अब शुरू करेंगे शादी की तैयारियां !

    यह भी पढ़ें- Avatar 2 Box Office Collection: नए साल पर कायम है 'अवतार 2' का रिकॉर्ड तोड़ जलवा, तोड़ा 'दृश्यम 2' का रिकॉर्ड