Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: विकास मानकतला की पत्नी ने शिव ठाकरे पर लगाया चोरी का इल्जाम, बोलीं- मेरे पति के कपड़े चुराकर...

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में वो हुआ जो अब तक किसी सीजन में नहीं हुआ था। शिव ठाकरे पर कपड़े चुराने का आरोप लगा है और ये इल्जाम लगाया है विकास मानकतला की पत्नी गुंजन ने।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Mon, 02 Jan 2023 12:58 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Vikas Manaktala s wife Guunjan accuses Shiv Thackeray of stealing her husband clothes

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में वो हुआ है जो अब तक किसी भी सीजन में नहीं हुआ था। शो से बाहर हो चुके विकास मानकतला की पत्नी गुंजन ने कंटेस्टेंट शिव ठाकरे पर चोरी जैसा गंभीर आरोप लगाया हैं। उनका कहना है कि शिव ठाकरे ने वही कपड़े पहने हैं जो उन्होंने अपने पति के लिए भेजे थे। गुंजन के दावों से तो बिग बॉग बॉस 16 के फैंस काफी सदमे में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिव ठाकरे पर लगा चोरी का इल्जाम?

    गुंजन ने एक पोस्ट करके कहा है कि शिव ठाकरे ने विकास के कुछ कपड़े और परफ्यूम छिपा दिए थे, जो उन्होंने अपने पति के घर में जाने के बाद भेजे थे। विकास के घर से जाते ही शिव ने वो कपड़े पहनने शुरू कर दिए ये सोचकर कि वो अब पकड़े नहीं जाएंगे। पर मैंने लाइव फीड में देखा और चौंक गई। इसके साथ गुंजन ने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें ब्लू कलर का सूट पैंट और ब्लेजर नजर आ रहा है।

    विकास का पत्नी ने लगाया इल्जाम

    हालांकि फैंस को गुंजन के आरोपों पर यकीन नहीं हो रहा है और वो उन्हें झूठे इल्जाम लगाने वाली बता रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि घर में 120 कैमरे लगे हैं ऐसे में कोई ऐसा कैसे कर सकता है। तो किसी का कहना है- ये सब मत करो अब पति तुम्हारा फिर से एंटर नहीं कर पाएगा बिग बॉस के घर में। तो किसी ने कहा कि, 'शिव छोटा मोटा आर्टिस्ट नहीं हो जो ऐसा करेगा'।

    शेयर की पोस्ट

    आपको याद दिला दें कि विकास जब से घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए थे तब से ही उनके और शिव के बीच छत्तीस का आंकड़ा था। वो विकास ही थे जिन्होंने घर में सबको कहा कि कभी शिव पर भरोसा मत करना वो सबसे शातिर है। यहां तक कि बिग बॉस मराठी वाली बात को भी विकास ने ही सारे घरवालों को बताई थी। तीन हफ्ते घर में रहने के बाद इसी हफ्ते विकास को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: एमसी स्टैन के लाइव कॉन्सर्ट में शालीन-टीना ने किया Kiss, घरवालों ने कहा 'टॉप लेवल के फ्रॉड'

    Pathaan: पाकिस्तानी गाने की चोरी है शाह रुख खान का 'बेशरम रंग'? सिंगर ने वीडियो शेयर करके लगाया गंभीर आरोप