अपने पुराने अंदाज में लौटीं Urfi Javed, कीलों वाली बिकिनी से खींच लिया सबका ध्यान
उर्फी जावेद एक बार फिर अपने फैशन सेंस से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बार उन्होंने कीलो वाली बिकिनी पहनकर सबका ध्यान खींचा। उर्फी अपने अतरंगी फैशन क ...और पढ़ें

उर्फी जावेद ने पहनी कील से बनी बिकिनी/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। उर्फी जावेद मनोरंजन जगत की नई फैशन क्वीन हैं। पहले उनका कभी ब्लेड से, कभी कांच से तो कभी हैंगर से किया गया फैशन भले ही सोशल मीडिया यूजर्स को न समझ आता हो, लेकिन अब उनके इसी एक्सपेरिमेंट को फैंस सराहते हैं।
उर्फी जावेद जिस तरह से कपड़ों और इलेक्ट्रॉनिक को मिलाकर एक ड्रेस तैयार करती हैं, वह वाकई तारीफ के काबिल हैं। हालांकि, अब एक बार फिर से उर्फी अपने वही पुराने अंदाज में नजर आईं, जिसकी वजह से वह कभी ट्रोल हुआ करती थीं। उर्फी जावेद का ये नया लुक फैंस को पूरी तरह से हैरान कर रहा है।
कीलों की बिकिनी वाला लुक देख हुए हैरान
टेली चक्कर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उर्फी जावेद अपना नया एक्सपेरिमेंट करते हुए दिखाई दीं। इस वीडियो में सोशल मीडिया क्वीन ने ब्लैक रंग की बिकिनी के साथ ब्लैक शॉट्स पहने हुए हैं। हालांकि, इस वीडियो में जो चीज सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच रही है, वह है उर्फी जावेद की बिकिनी में लगी हुईं सिल्वर कलर की कीलें, जो एक या दो नहीं, बल्कि दर्जनों हैं।
यह भी पढ़ें- 90s के इन सुपरस्टार्स के अजीबोगरीब फोटोशूट देख चकरा जाएगा दिमाग, Urfi Javed से मांगने लगेंगे माफी
अपने इस यूनिक लुक को कम्प्लीट करते हुए उर्फी जावेद ने कानों में बड़े-बड़े इयरिंग्स पहने हुए हैं। बालों में उन्होंने बन बनाया हुआ है, जिसे उन्होंने एक मोटी चेन से बांधा है। उर्फी का ये लुक देखते ही बन रहा है और हैरानी की बात ये है कि फैंस भी उनके इस लुक पर बहुत प्यार लुटा रहे हैं। फैंस इमोजी शेयर कर रहे हैं।
View this post on Instagram
जल्द ही इस शो में नजर आएंगी उर्फी जावेद
उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन ने ही सही, लेकिन आज उन्हें काफी काम दिलाया है। उन्हें इंस्टाग्राम पर लगातार ब्रांड एड शूट मिल रहे हैं, इसके अलावा वह सलमान खान के शो बिग बॉस में भी नजर आईं थी।
अब जल्द ही करण जौहर, सनी लियोनी और निया शर्मा के साथ वह 'स्प्लिट्सविला' के नए सीजन में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह पिछले कई सालों से मिश्चिव मेकर बनकर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- The Traitors OTT Release: करण जौहर लेकर आ रहे हैं धोखे का रियलिटी शो, ओटीटी पर कब और कहां देखें?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।