Urfi Javed: बदन ढकने के लिए इस बार उर्फी जावेद ने पहन ली ऐसी ड्रेस, देखकर चकराया लोगों का सिर
Urfi Javed उर्फी जावेद अजीब तरह की ड्रेसिंग सेंस की वजह से ही सु्र्खियों में आई हैं। हाल ही में उर्फी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख यूजर्स भी हैरान हैं कि इस बार उन्होंने क्या पहन लिया।

नई दिल्ली, जेएनएन। अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए चर्चित उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। वजह वही हर बार की तरह उनका अटपटा फैशन सेंस है। उर्फी को कोई कुछ भी कहे, लेकिन वह बेफिक्र होकर अपने आउटफिट्स को कैरी करती हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। उर्फी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा पहन लिया है, जिसे देखने के बाद किसी को भी घिन्न आ सकती है।
इस तरह के टॉप में दिखीं उर्फी
उर्फी जावेद की ड्रेसेज दिमाग से परे होती हैं। एक्ट्रेस का नया वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ऑक्टोपस साइज ट्यूब टॉप पहने देखा जा सकता है। उर्फी लेटेस्ट लुक में टॉपलेस होकर बदन को फ्रंट साइड से इसी ट्यूब टॉप से कवर करती देखी जा सकती हैं। चिलचिलाती धूप में भी उर्फी ने इस ग्लैमर को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया है।
बन और मेकअप से किया लुक को पूरा
उर्फी ने टॉपलेस होकर फ्रंट साइड पर ऑक्टोपस स्टाइल ट्यूब टॉप पहना हुआ है। इस ट्यूब टॉप के साथ उन्होंने बैगनी शेड की पैंट पहनी है। इस लुक को उन्होंने बालों में बन और मेकअप के साथ पूरा किया है। उर्फी ने पैपराजी को पोज दिए, और फिर अंदर चली गईं।
फैंस ने फिर किया ट्रोल
उर्फी कुछ पहनकर आएं, और उन्हें ट्रोल न किया जाए, ऐसा तो हो नहीं सकता। इस बार भी लोगों ने उनके कपड़े और स्टाइल पर कमेंट किया है। रवि नाम के एक यूजर ने लिखा, ''इस वायरस को इंडिया से बाहर भेज दो नहीं तो दिनों दिन इंडिया में फैल जाएगा।''
कुछ यूजर्स को उर्फी की ये ड्रेस ऑक्टोपस ट्यूब टॉप कम, और कोरोना ड्रेस ज्यादा लग रही है। एक सोशल मीडिया ने उर्फी की ड्रेस को कोरोना ड्रेस बताया, तो एक ने लिखा कि कोरोना वापस आ गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।