Urfi Javed ने हैंडबैग से बनाई ऐसी ड्रेस कि तारीफ करते नहीं थके यूजर्स, पूछा- क्या आप हमें बेच सकते हो?
उर्फी जावेद ने हमेशा इस तरह के कपड़े पहने हैं जिसे कोई और पहनने की शायद ही सोच सकता है। इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। मगर इस बार उर्फी ने एक ऐसी ड्रेस पहनी जिसमें उन्हें देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

नई दिल्ली, जेएनएन। उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक ऐसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो किसी भी तरह के कपड़े पहनने और किसी भी चीज का कपड़ा बनाने से परहेज नहीं करतीं। उर्फी को उनकी एक्टिंग से ज्यादा अतरंगी फैशन सेंस के लिए जाना जाता है।
उर्फी को मिली फैंस से तारीफ
उर्फी ने अब तक अपने फैशन सेंस से लोगों के होश उड़ाए हैं। वह कब क्या कर जाएं, इसका किसी को पता नहीं होता। लोग भी इस इंतजार में रहते हैं कि अब उर्फी कौन सी ड्रेस पहनकर सामने आएंगी या यूं कहें कि वह किस चीज की ड्रेस बनाकर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करेंगी। मगर इस बार उर्फी ने जिस ड्रेस में अपने न्यू लुक को शेयर किया है, उसमें फैंस उनकी आलोचना नहीं, बल्कि तारीफ पर तारीफ किए जा रहे हैं।
बैग से बनाई ब्यूटीफुल ड्रेस
दरअसल, इस बार उर्फी ने लेदर बैग से अपनी मिनी ड्रेस बनाई है। बैग से उनकी जो ड्रेस बनकर सामने आई, उसे देखने के बाद यूजर्स को यकीन नहीं हो रहा कि इतनी खूबसूरत ड्रेस भी एक बैग से बन सकती है। खास बात यह है कि इस ड्रेस से किसी भी तरह से उर्फी की अश्लीलता सामने नहीं आ रही है। यह बात उनके फैंस को और लुभा रही है।
न्यू ड्रेस में अपना वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, 'मैंने बैग से एक ड्रेस बनाई!! यह आउटफिट कितना प्यारा है! मैं इसे पार्टी में पहनने के लिए इंतजार नहीं कर सकती!'
उर्फी के न्यू फैशन सेंस पर फैंस का कमेंट
लेदर बैग से बनी मिनी ड्रेस में उर्फी को देखने के बाद फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। एक यूजर ने कमेंट किया, 'अब तक का सबसे अच्छा ड्रेस और सबसे यूसफुल ड्रेस। बहुत अच्छे।'
एक ने कमेंट किया, 'चलो आज कुछ अच्छा पहना है।' एक यूजर ने उनसे यह भी पूछा कि क्या वह उन्हें बेच सकती हैं? उर्फी की इस ड्रेसिंग सेंस पर कई लोगों ने एपिक और क्रिएटिव जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।