कौन हैं Yogesh Mahajan जिनका 44 साल की उम्र में हुआ निधन, संदिग्ध अवस्था में मिला शव
टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर एक्टर योगेश महाजन का अचानक निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक उन्हें अपने उमेरगांव के फ्लैट में मृत पाया गया था। इस खबर से उनके परिवार और दोस्तों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि 20 जनवरी को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया जाने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Yogesh Mahajan Death: टेलीविजन और मराठी फिल्मों में काम कर चुके योगेश महाजन का निधन हो गया है। एक्टर के निधन की खबर सुनकर उनके फैंस बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता योगेश महाजन की मौत दिल की धड़कन के रुकने से हुई है। वह पॉपुलर टीवी शो शिव शक्ति तप त्याग तांडव का हिस्सा थे।
शूट पर नहीं पहुंचे तो हुई चिंता
बताया जा रहा है कि .योगेश जब शो की शूटिंग पर नहीं पहुंचे तो हर कोई उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश में लग गया। घर पहुंचने के बाद क्रू मेंबर ने जब उनके फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, तो दूसरी तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा गया जिसके बाद अंदर एक्टर को बेसुध अवस्था में देख क्रू मेंबर हैरान रह गया। इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
योगेश महाजन की मौत से को-स्टार्स दुखी
योगेश महाजन की अचानक हुई मौत से हर कोई सदमे में हैं। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि उनके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा। उनके को-स्टार्स और फैंस ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। आकांक्षा रावत ने कहा कि वह काफी खुशमिजाज इंसान थे और हमने एक काफी समय तक साथ काम किया है। उनके अचानक चले जाने से काफी दुख हुआ है। भगवान उनकी फैमिली को यह क्षति बर्दाशत करने की शक्ति दे।
ये भी पढ़ें- Aishwarya-Abhishek Bachchan की शादी में मॉडल ने मचाया था हंगामा, पहली पत्नी बताकर कलाई काटने को थी तैयार
कब होगा योगेश का अंतिम संस्कार?
योगेश का को-स्टार सुजैन बर्नर्ट ने भी एक्टर के मौत पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, 'मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकती। इतना शानदार इंसान और अभिनेता हमारे बीच अब नहीं रहा। वह काफी पॉजिटिव रहने वाले इंसान थे। ओम शांति मेरे दोस्त और उसके परिवार के लिए बहुत खेद है।' दिवंगक अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी और उनका सात साल का बेटा है। वहीं एक्टर का अंतिम संस्कार 20 जनवरी, 2025 को मुंबई के बोरीवली पश्चिम में प्रगति हाई स्कूल के पास गोरारी -2 श्मशान में किया जाने वाला है।
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं योगेश महाजन
योगेश के करियर की बात करें तो किसान परिवार नें जन्मे एक्टर ने अपनी मेहनत से टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने कई सालों तक एंटरटेनमेंट में अपने पैर जमाने के लिए छोटे-मोटे रोल में काम किया था। एक्टर सीरियल ‘शिव शक्ति-तप, त्याग, तांडव’ में शुक्राचार्य की भूमिका निभा रहे थे। योगेश महाजन को ‘मुंबईचे शहाणे’ और ‘समसाराची माया’ जैसी मराठी फिल्मों में के लिए खूब पसंद किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।