Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal: 'क्रिएटिविटी पर नहीं लगा सकते अंकुश', करणवीर बोहरा ने किया Ranbir Kapoor की फिल्म 'एनिमल' का बचाव

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 06:38 PM (IST)

    रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल रिलीज होने के 20 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। इस फिल्म ने अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म देखने के बाद कई लोगों ने रणबीर के किरदार की तारीफ की तो कुछ ने आलोचना की। अब टीवी एक्टर करणवीर ने इस पर अपना विचार साझा किया है।

    Hero Image
    एनिमल पर बोले करणवीर बोहरा (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है। जल्द ही फिल्म की रिलीज को एक महीना पूरा होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई, तो कुछ ने फिल्म में रणबीर के किरदार पर सवाल भी उठा दिए। यहां तक कि कुछ लोगों ने रणबीर की तुलना टीवी एक्टर करणवीर बोहरा के सीरियल सौभाग्यवती भव में विराज डोबरियाल के किरदार से कर दी थी। सोशल मीडिया पर इसके कई मीम्स भी वायरल हुए। अब करणवीर ने इस पर अपना विचार साझा किया है।

    यह भी पढ़ें: Animal: क्या जरुरी था एनिमल में विलेन को मुस्लिम दिखाना? डायरेक्टर संदीप रेड्डी ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये लॉजिक

    लोगों को ऐसे किरदार पसंद

    हाल ही में, हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए, करणवीर ने कहा कि '10 साल पहले, हमारा चैनल जानना चाहता था कि विराज जैसा किरदार इतना अच्छा क्यों कर रहा है और उन्होंने पाया कि लोग ऐसे किरदार देखना पसंद करते हैं, क्योंकि वे वास्तविक जीवन से लिए गए हैं। हमें यह स्वीकार करना होगा कि लाइफ सिर्फ गुलाब और परीकथाओं जैसी नहीं है। फिल्मों और शो के जरिए हम सिर्फ वास्तविक दुनिया की कहानियां शेयर कर रहे हैं और घरेलू हिंसा के संदेश का प्रचार नहीं कर रहे हैं। कहानियां शेयर करने और एजेंडा का प्रचार करने के बीच अंतर है'।

    इसमें कुछ गलत नहीं

    इसके आगे उन्होंने कहा कि 'जो लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं, वे सच्चाई से इनकार कर रहे हैं। इसके अलावा, जब ऐसी कहानियां दिखाने की बात आती है, तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत या सही है। जब सिनेमा और कला निर्माण की बात आती है, तो कोई व्यक्ति एक निश्चित धारणा रख सकता है और उसके अनुसार कहानी दिखाने का विकल्प चुन सकता है। हो सकता है कि कई लोग इससे सहमत न हों, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह गलत है।

    मुझे स्त्रीद्वेषी किरदार दिखाने में कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि, यह मेरी निजी राय है। आप क्रिएटिविटी पर अंकुश नहीं लगा सकते। यह सब काल्पनिक है, लेकिन यह सब वास्तविक जीवन से लिया गया है। भले ही लोग इससे गलत संदेश लें, मुझे लगता है कि आज महिलाएं स्त्री-द्वेष का शिकार न बनने के लिए बहुत समझदार हो गई हैं'।

    रश्मिका के किरदार पर कही ये बात

    करणवीर ने रश्मिका मंदाना के किरदार पर बात करते हुए कहा कि उनका किरदार तब सही कदम उठाता है, जब उसका पति धोखा देता है। वह महिलाओं को बताती हैं कि जब ऐसा कुछ हो तो क्या करना चाहिए। मैं इस बात से सहमत हूं कि फिल्म इस वास्तविकता को दिखाती है कि हर कोई एक विवाह की अवधारणा पर कायम नहीं रहेगा, लेकिन यह भी दिखाता है और अगर वे ऐसा कुछ करते हैं, तो उन्हें इसके नतीजों से निपटना होगा'।

    यह भी पढ़ें: Animal Box Office Day 20: 'एनिमल' ने 20 दिन में की 'गदर 2' की छुट्टी, लाइफटाइम कलेक्शन में उड़ाया गर्दा