Tunisha Sharma: तुनीषा शर्मा की मां के 'ड्रग्स' आरोप पर भड़की शीजन की बहन, कहा- पुलिस ने छानबीन कर ली
Tunisha Sharma Death Case 20 साल की तुनिषा शर्मा के निधन के बाद एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने शीजान खान पर ड्रग्स के आरोप लगाए थे जिस पर अब एक्टर के परिवार ने जवाब देते हुए तुनिषा की मां द्वारा सभी आरोपों को गलत बताया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Tunisha Sharma Death: अली बाबा: दास्तान-ए- कबूल एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 20 साल की कम उम्र में सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाकर हर किसी को चौंका दिया था। 24 दिसंबर को उन्होंने अपने शूटिंग सेट पर अपने को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में आत्महत्या की। एक्ट्रेस के निधन के बाद जहां टेलीविजन एक्टर शीजान खान फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं, तो वही तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने बेटी के निधन के बाद शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। तुनिषा की मां ने शीजान मोहम्मद खान पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह ड्रग्स लेते हैं। जिस पर अब शीजान के परिवार ने सामने आकर तुनिषा की मां द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है।
शफक नाज ने कहा-ड्रग्स नहीं लेता है शीजान
तुनिषा शर्मा की मां द्वारा शीजान खान पर लगाए गए आरोपों के बाद अब फाइनली उनके परिवार ने चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में शीजान खान के परिवार ने मुंबई में एक्टर के वकील के साथ मिलकर एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेंस में उनकी बहनों ने तुनिषा की मां द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कई खुलासे किए। वनिता शर्मा के भाई शीजान पर 'ड्रग्स' लेने के आरोप को गलत बताते हुए एक्टर की बहन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'ये सभी आरोप गलत और बेबुनियाद हैं। शीजान ने कभी ड्रग्स नहीं लिया है और तुनिषा की मां द्वारा लगाए गए ये आरोप सरासर गलत है। पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल की है और उन्हें ड्रग्स से जुड़ा कुछ नहीं मिला। बात यही पर खत्म'।
शीजान की बहनों ने मां-बेटी के रिश्ते को लेकर कही ये बात
इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शीजान की मां और दोनों बहनों ने ये भी बताया कि उनके साथ तुनिषा के साथ अच्छे संबंध थे। फलकनाज ने ये भी बताया कि वह तुनिषा को अपनी छोटी बहन की तरह मानती थीं। इस प्रेस कांफ्रेंस में शीजन के वकील ने ये भी दावा किया कि तुनिषा की मां ने एक्ट्रेस का मोबाइल तोड़ने के साथ-साथ उनका गला भी दबाया। इसी के साथ मामले को लव-जेहाद का मोड़ देने पर भी फलक ने सफाई देते हुए बताया कि उनकी हिजाब में वह फोटो लद्दाख के एक शूटिंग सेट की है। आपको बता दें कि तुनिषा के निधन के बाद उनका साल 2018 में दिया गया एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि पिता, दादी और कजिन ने निधन ने उन्हें अन्दर से किस तरह से तोड़ दिया था और वह डिप्रेशन में चली गई थीं, जिसके लिए वह मेडिकेशन ले रही थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।