Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisha Sharma Death Case: शीजान खान की जमानत को लेकर 13 जनवरी को होगा फैसला

    तुनिषा शर्मा केस में एक्ट्रेस के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर शीजान खान को लेकर आज कोर्ट में इस मामले में फिर सुनवाई हुई और इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। शीजान को जेल होती है या बेल इसका फैसला कोर्ट 13 जनवरी को करेगा।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 11 Jan 2023 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    Tunisha Sharma, Vanita Sharma, Sheezan Khan, Bail

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Tunisha Sharma Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) अब हमारे बीच नहीं है। 24 दिसंबर को एक्ट्रेस ने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर खुद को मौत के घाट उतारा था। तुनिषा की सुसाइड के बाद उनकी मां वनिता ने एक्ट्रेस के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर शीजान खान पर आरोप लगाया। इन दिन शीजान खान न्यायिक हिरासत में हैं। 9 जनवरी को शीजान की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी, जिसे 11 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया था। वहीं आज कोर्ट में इस मामले में फिर सुनवाई हुई और इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 जनवरी को आएगा कोर्ट का फैसला

     

    खबरों की माने तो शीजान को जेल होती है या बेल, इसका फैसला कोर्ट 13 जनवरी को करेगी। आज 11 जनवरी को वसई कोर्ट में शीजान की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने आज फैसला नहीं सुनाया। कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए 13 जनवरी की तारीख तय की है। ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि क्या शीजान को बेल मिलेगी या फिर आगे की कोई और तारीख मिलेगी।

    तुनिषा के केस में जुड़ा अली नाम का शख्स

    इस केस में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब कहा जा रहा है कि  तुनिषा अली नाम के एक शख्स के साथ संपर्क में थी, दोनों की पहचान डेटिंग एप के जरिए हुई थी। ऐसा भी दावा किया गया था कि खुदकुशी से 15 मिनट पहले तुनिषा ने अली से वीडियो कॉल पर बात की थी। इसका दावा शीजान के वकील ने किया है। इसी बीच तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने अली को तुनिषा का जिम ट्रेनर बताया और कहा कि वो बस दोस्त थे। अब ये आने वाला वक्त ही बताएगा आखिरकार सच क्या है। अब देखना होगा 13 जनवरी को कोर्ट क्या फैसला सुनाता है।

    यह भी पढ़ें- Ruhanika Dhawan ने नए घर में किया गृह-प्रवेश, सोशल मीडिया पर शेयर की शानदार तस्वीरें

    यह भी पढ़ें- Gunchakkar Trailer: अमेजन मिनी टीवी पर पहुंचे राजपाल यादव, रिलीज हुआ गनचक्कर का ट्रेलर