Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gunchakkar Trailer: अमेजन मिनी टीवी पर पहुंचे राजपाल यादव, रिलीज हुआ गनचक्कर का ट्रेलर

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 08:12 PM (IST)

    Gunchakkar Trailer On Amazon miniTV मिनी टीवी पर इस हफ्ते गनचक्कर के अलावा प्लेग्राउंट 2 रिएलिटी गेमिंग शो भी स्ट्रीम किया जा रहा है। गन चक्कर शॉर्ट फिल्म है जिसमें राजपाल के साथ कई जाने-पहचाने कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।

    Hero Image
    Rajpal Yadav Starrer Short Film Gunchakkar trailer. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी ने इस हफ्ते नई शॉर्ट फिल्म गनचक्कर का एलान किया है, जिसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। इसके अलावा रिएलिटी गेमिंग शो प्लेग्राउंड सीरीज के दूसरे सीजन की रिलीज डेट भी जारी कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शॉर्ट फिल्म का निर्माण फोर के कंटेंट ने किया है, जबकि अभिषेक रॉय सान्याल ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म में राजपाल यादव, वैभव तत्ववादी, हुसैन दलाल और मनोज जोशी अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 12 जनवरी को मिनी टीवी पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। ट्रेलर में पुलिस अधिकारी जय सालुंके (वैभव तत्ववादी), विपुल ठक्कर (हुसैन दलाल) और एक स्थानीय गैंगस्टर (राजपाल यादव) के बीच मुठभेड़ दिखायी गयी है।

    दोनों अफसर गैंगस्टर पर दो गोलियां दागते हैं। एक उसे लगती है और दूसरी कार को। उन्हें लगता है कि इस बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा, मगर उल्टा होता है और इसकी वजह से वो कानून के शिकंजे में फंस जाते हैं। ट्रेलर नीचे देख सकते हैं- 

    प्लेग्राउंड सीजन 2

    यह रिएलिटी गेमिंग शो 11 जनवरी को ट्राइआउट्स के साथ शुरू होगा। इसके पहले सीजन को काफी लोकप्रियता मिली थी। शो में आशीष चंचलानी, हर्ष बेनीवाल, कैरी मिनाटी, ट्रिगर इंसान और स्काउट को 5 टीमों का नेतृत्व करते हुए दिखेंगे। ये सभी अपनी-अपनी टीमों के मेंटॉर होंगे। पांचों टीमों के सदस्य खुद ऑनलाइन गेमिंग स्टार हैं। ये सभी मेंटॉर अपनी टीमों को अल्टीमेट गेमिंग एंटरटेनर अवॉर्ड जीतने में मदद करेंगे।

    ये शोज और फिल्में भी हैं विकल्प

    शो में कंटेस्टेंट्स के गेमिंग कौशल को परखा जाएगा। मिनी टीवी पर शॉर्ट फिल्मों के अलावा कुछ दिलचस्प सीरीज भी देखी जा सकती हैं। फिजिक्सवाला, सिक्सर, स्वैगर शर्मा के ट्रस्ट इशूज और क्रश्ड सीजन 2 प्लेटफॉर्म पर आ चुकी हैं। फिजिक्सवाला, कोचिंग संचालक अलख पांडेय की बायोपिक है। अभिषेक ढांढरिया ने इसका निर्देशन किया है। श्रीधर दुबे ने सीरीज में अलख का किरदार निभाया है।

    कैसे देखें मिनी टीवी का कंटेंट

    मिनी टीवी पर शॉर्ट फिल्में, शो और सीरीज देखने के लिए अमेजन डॉटकॉम वेबसाइट पर जाना होगा। मेन्यु बार में मिनी टीवी का बटन नजर आएगा। उस पर क्लिक करने से आप मिनी टीवी में पहुंच जाते हैं और फिर अपनी पसंद का कंटेंट देख सकते हैं। कॉमेडी शो देखने का मन है तो रितेश देशमुख और वरुण शर्मा का कॉमेडी शो केस तो बनता है के सारे सीजन देख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Kaleidoscope Web Series- दुनियाभर में छायी नेटफ्लिक्स की सीरीज, किसी भी क्रम में एपिसोड देखें, भटकेंगे नहीं!