Bigg Boss 16 से बेघर होने की चर्चा के बीच वायरल हुआ टीना दत्ता का यह वीडियो, बोलीं- जो जाल बुना उसमें...
Bigg Boss 16 इस हफ्ते बिग बॉस के घर से टीना दत्ता एलिमिनेट हो जाएंगी। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि फिनाले वीक से पहले टीना दत्ता टॉप 7 से बाहर हो गई हैं ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: रियलिटी शो बिग बॉस 16 अपने अंतिम पड़ाव पर है। शो बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच फिनाले तक पहुंचने के लिए ऐलान-ए-जंग और तेज हो गया है। इस हफ्ते शालीन भनोट (Shalin Bhanot), टीना दत्ता (Tina Datta), प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और शिव ठाकरे (Shiv Thakare) बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इसमें से एक कंटेस्टेंट का पत्ता कटने वाला है।
सलमान की जगह दिखेंगी फराह खान
सोशल मीडिया पर बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान खान बिग बॉस की होस्टिंग से छुट्टी ले रहे हैं। अब वह सीधे फिनाले एपिसोड में वापस आएंगे। ऐसा होते भी देखा भी जाएगा। इस बार का वीकेंड का वार एपिसोड फराह खान होस्ट करेंगी।
न सिर्फ वो होस्टिंग करती देखी जाएंगी, बल्कि टीना दत्ता और प्रियंका चौधरी को लताड़ भी लगाएंगी। इसका प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फराह खान, शालीन भनोट के साथ किए गए टीना और प्रियंका के बिहेवियर पर उन्हें लताड़ लगाती हैं। जब बार-बार बोलने के बाद भी टीना, फराह की सुनने को तैयार नहीं हुईं, तो फराह गुस्से में शो बीच में ही छोड़कर चली गईं।
यह कंटेस्टेंट हुआ बेघर
सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि फराह खान से भिड़ने के बाद टीना दत्ता का ही टॉप 7 से पत्ता कट गया है। वह इस हफ्ते एलिमिनेट हो जाएंगी। जारी किए गए प्रोमो में देखा जा सकता है कि घरवालों ने शालीन, टीना, प्रियंका और शिव का नाम लेकर उन्हें नॉमिनेट किया है। टीना पहले भी शो से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन वह एक दिन बाद ही वापस आ गई थीं। अब खबर आ रही है कि वह एविक्ट हो गई हैं। उनके एविक्शन की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर टीना दत्ता का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें वुमन पॉवर की बात कही है।
टीना दत्ता के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में उन्होंने कैमरे के सामने कई पोज दिए हैं। वीडियो के वॉइस ओवर में कहा गया- आपको देखने वाला हर इंसान आपकी प्रशंसा नहीं करता है। कुछ लोग यह देख कर हैरान होते हैं कि आप उस जाल में रहकर भी सर्वाइव कर गए, जो उन्होंने आपके लिए बुना था। वहीं, वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'महिला होना आसान नहीं है लेकिन यह आपके लिए सुपर पॉवर बन जाता है।'
यूजर्स ने किया यह कमेंट
टीना के इस वीडियो को कई लोगों ने बिग बॉस से जोड़ा है। कई यूजर्स ने टीना के पिछले कुछ दिनों की गेम प्लानिंग की तारीफ की है। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने टीना दत्ता को लताड़ लगाई क्योंकि उनकी वजह से प्रियंका का गेम खराब हो रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।