Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: गुस्से से तिलमिलाए स्टैन ने प्रियंका को दी धमकी, शिव ने भी लगाई क्लास, कहा- तुम्हारी नजर काली है

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 11:43 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में मंगलवार 24 जनवरी का एपिसोड काफी मजेदार रहा। घरवालों को निमृत की कैप्टेंसी छीनने का मौका मिला था। इस दौरान प्रियंका चौधरी और शिव में भयंकर लड़ाई देखने को मिली। दोनों ने एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए।

    Hero Image
    Still Image of Priyanka Choudhary, Shiv Thakare and MC Stan from Bigg Boss 16

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 फिनाले एपिसोड से कुछ ही दिनों की दूरी पर है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स के बीच फिनाले तक पहुंचने के लिए जंग और भयंकर हो गई है। मंगलवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच खूब घमासान देखने को मिला। घरवालों को निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) की कैप्टेंसी छीनने का मौका मिला। इस दौरान प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary), टीना दत्ता (Tina Datta) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) निमृत को कैप्टेंसी फिनाले से बाहर निकालने के लिए पूरी जान लगा देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका, अर्चना और टीना एक-एक कर निमृत की गलतियां गिनवाती हैं। टीना ने अलार्म बजाने की वजह बताई, तो प्रियंका भी उनका साथ देती देखी गईं। अर्चना ने कहा कि निमृत की कैप्टेंसी के दौरान कई काम नहीं हुए। बाथरूम समय पर साफ नहीं हुए। निमृत की कैप्टेंसी पर जहां इन तीनों ने आपत्ति जताई, वहीं शिव और एमसी स्टैन ने निमृत के बचाव में बात की।

    शिव और प्रियंका में हुई लड़ाई

    बिग बॉस ने सभी घरवालों को निमृत के रिपोर्ट कार्ड से एक रिंग निकालने के लिए कहा। रिंग निकालने के लिए प्रियंका आगे बढ़ीं, तो सुम्बुल ने उन्हें रोक लिया। प्रियंका ने कहा कि वो भेड़चाल का हिस्सा नहीं बनेंगी। वो निमृत के रिपोर्ट कार्ड में से एक रिंग निकाल देती हैं। इसके बाद प्रियंका और शिव में लड़ाई होने लगती है। लड़ाई में शिव और प्रियंका ने एक दूसरे पर काफी पर्सनल टिप्पणी की।

    'तुम्हारी नजर काली है'

    प्रियंका ने आरोप लगाया कि शिव लड़कियों के लिए गलत बोलते हैं। इस पर शिव अपने बचाव में कहते हैं- तुम्हें सिर्फ चिल्लाना आता है। दोस्ती का मतलब समझती हो? तुम्हारी नजर काली है। शिव ने कहा कि वह अंकित और प्रियंका के बीच कभी नहीं आए। लेकिन प्रियंका ने आरोप लगाया कि शिव ने काफी गलत बोला था। इस लड़ाई में एमसी स्टैन (MC Stan) भी कूद पड़ते हैं। उन्होंने प्रियंका को झगड़ालू औरत का टैग दिया है।

    बच गईं निमृत

    इतना लड़ाई झगड़ा होता देख बिग बॉस घरवालों को कड़ी फटकार लगाते हैं। वह कहते हैं कि यह टास्क निमृत और कैप्टेंसी को लेकर था। लेकिन सिर्फ तीन रिंग्स निकालने पर बिग बॉस घोषणा करते हैं कि निमृत की कैप्टेंसी सलामत रहेगी।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: टीना दत्ता बिग बॉस को कहेंगी अलविदा? सलमान खान की फटकार के बाद बिगड़ी एक्ट्रेस की तबीयत

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: शालीन के लिए प्रियंका-टीना का बर्ताव देख भड़कीं दलजीत कौर, बोलीं- मैं जानती हूं बिग बॉस में...