Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Taarak Mehta...' शैलेश लोढ़ा की जगह नए 'तारक मेहता' को देख भड़के लोगों ने दी धमकी, कहा- बंद करो यह बकवास शो

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 12:49 PM (IST)

    Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले दिनों सचिन श्रॉफ ने शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस किया। फैंस को यह बात कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्होंने लगे हाथ शो के मेकर असित मोदी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    Hero Image
    Taarak mehta ka ooltah chashmah, Sachin shroff, Shailesh lodha

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'तारक मेहता का उल्टा' में आज कल काफी फेरबदल का दौर चल रहा है। पुराने तारक मेहता शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया है। इसी बीच सचिन श्रॉफ ने पुराने तारक मेहता को रिप्लेस करके शूट शुरू कर दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें तारक मेहता के कलाकार सचिन श्रॉफ से दर्शकों को रूबरू करा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन श्रॉफ बने नए तारक मेहता

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर दर्शक जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों को शैलेश लोढ़ा की जगह सचिन श्रॉफ को देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वो फिर से पुराने कलाकारों को वापस आने की गुहार लगा रहे हैं। भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है। साथ ही शो के मेकर्स को धमकी भी दे दी कि अगर पुराने कलाकारों को वापस नहीं ले आए तो वो शो देखना बंद कर देंगे।

    ट्रोल हुए असित मोदी

    एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- इतने सालों में जितनी भी इज्जत कमाई थी, वो सब बर्बाद कर दी है। अब तो हम भी शो देखना बंद करने वाले हैं। तो किसी ने कहा कि प्लीज यह शो बंद कर दीजिए क्योंकि अब इसके एपिसोड देखना अच्छा नहीं लगता है।

    लोगो ने की शो बंद करने की अपील

    इस साल मार्च के महीने से शैलेश लोढ़ा ने शो की शूटिंग बंद कर दी थी। जिसके बाद खबर आई कि उनके और असित मोदी के बीच तकरार बढ़ गई। शैलेश ने कोई दूसरा शो साइन कर लिया जिसके बाद उन्हें तारक मेहता को अलविदा कह दिया। फिर असित मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर शुरू हो गई। दोनों ने एक दूसरे को इशारों-इशारों में तंज कसना शुरू कर दिया। 

    — Ansh Saxena (@anshh_saxenaa) September 13, 2022

    शैलेश लोढ़ा के हाल ही में किए एक पोस्ट को लोगों ने असित मोदी से जोड़ कर देखा जिसमें लिखा था- तुम और कितना गिरोगे...' इसके पहले असिद मोदी ने उनके लिए कहा था कि इन लोगों के पेट भर जाते हैं, जिस शो के चलते पैसा और कामयाबी मिलती है उसे यह लोग भूल जाते हैं। 

    यह भी पढ़ें

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नए तारक मेहता के बाद अब इस शख्स की होने जा रही है शो में एंट्री, पढ़िए डिटेल्स

    Sushmita Sen: आर्या के बाद ओटीटी पर सुष्मिता सेन फिर मचाएंगी धमाल, ब्रांड न्यू सीरीज की तैयारियां शुरू