'Taarak Mehta...' शैलेश लोढ़ा की जगह नए 'तारक मेहता' को देख भड़के लोगों ने दी धमकी, कहा- बंद करो यह बकवास शो
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पिछले दिनों सचिन श्रॉफ ने शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस किया। फैंस को यह बात कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्होंने लगे हाथ शो के मेकर असित मोदी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

नई दिल्ली, जेएनएन। 'तारक मेहता का उल्टा' में आज कल काफी फेरबदल का दौर चल रहा है। पुराने तारक मेहता शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया है। इसी बीच सचिन श्रॉफ ने पुराने तारक मेहता को रिप्लेस करके शूट शुरू कर दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें तारक मेहता के कलाकार सचिन श्रॉफ से दर्शकों को रूबरू करा रहे हैं।
सचिन श्रॉफ बने नए तारक मेहता
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर दर्शक जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों को शैलेश लोढ़ा की जगह सचिन श्रॉफ को देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वो फिर से पुराने कलाकारों को वापस आने की गुहार लगा रहे हैं। भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है। साथ ही शो के मेकर्स को धमकी भी दे दी कि अगर पुराने कलाकारों को वापस नहीं ले आए तो वो शो देखना बंद कर देंगे।
Akhir kaun hai ye special guest jiska sab kar rahe hai intezaar 🤔
Janane ke liye dekhte rahiye #TaarakMehtaKaOoltahChashmah, Mon-Sat raat 8:30 baje.#TMKOC #TMKOCWorld #GokuldhamUniverse #TMKOCComedy #Entertainment #Ganeshchaturthi2022 #Ganapati #Ganesha #Ganpati pic.twitter.com/xwvUJyRBaC
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) September 14, 2022
ट्रोल हुए असित मोदी
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- इतने सालों में जितनी भी इज्जत कमाई थी, वो सब बर्बाद कर दी है। अब तो हम भी शो देखना बंद करने वाले हैं। तो किसी ने कहा कि प्लीज यह शो बंद कर दीजिए क्योंकि अब इसके एपिसोड देखना अच्छा नहीं लगता है।
#TMKOC Miss You old ▪️❤ pic.twitter.com/hfdpzBClX4
— Hardik (@mr_hardik_hp) September 14, 2022
लोगो ने की शो बंद करने की अपील
इस साल मार्च के महीने से शैलेश लोढ़ा ने शो की शूटिंग बंद कर दी थी। जिसके बाद खबर आई कि उनके और असित मोदी के बीच तकरार बढ़ गई। शैलेश ने कोई दूसरा शो साइन कर लिया जिसके बाद उन्हें तारक मेहता को अलविदा कह दिया। फिर असित मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर शुरू हो गई। दोनों ने एक दूसरे को इशारों-इशारों में तंज कसना शुरू कर दिया।
What kind of editing is this @TMKOC_NTF ? Disgusting! You guys should understand when to put an end to a show. #AsitModi & @sabtv is just ruining an iconic show for their greed. Better start the telecast from Episode 1 again on the same time slot. #TMKOC pic.twitter.com/lOeHe72nWX
— Ansh Saxena (@anshh_saxenaa) September 13, 2022
शैलेश लोढ़ा के हाल ही में किए एक पोस्ट को लोगों ने असित मोदी से जोड़ कर देखा जिसमें लिखा था- तुम और कितना गिरोगे...' इसके पहले असिद मोदी ने उनके लिए कहा था कि इन लोगों के पेट भर जाते हैं, जिस शो के चलते पैसा और कामयाबी मिलती है उसे यह लोग भूल जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।