Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नए तारक मेहता के बाद अब इस शख्स की होने जा रही है शो में एंट्री, पढ़िए डिटेल्स
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बना हुआ है। इस शो में हाल ही में नए तारक मेहता के रूप में सचिन श्रॉफ की एंट्री हुई है अब जल्द ही शो में एक और नया किरदार एंट्री लेगा।

नई दिल्ली, जेएनएन।Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी का कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। लेकिन इस शो में पिछले कुछ समय से काफी उथल-पुथल चल रही है। जहां दयाबेन के शो में वापस लौटने की खबर जोरो पर है, तो वहीं दूसरी तरफ 'आश्रम' एक्टर सचिन श्रॉफ शो में नए तारक मेहता बनकर आए हैं। हालांकि उन्हें नए तारक मेहता के रूप में देखकर फैंस कुछ खास इम्प्रेस नहीं हैं। अब रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन श्रॉफ के बाद अब इस शो में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है।
सचिन श्रॉफ के बाद अब तारक मेहता में होगी इस किरदार की एंट्री
सचिन श्रॉफ के बाद अब इस शो में एक ऐसे किरदार की एंट्री होने जा रही है। जिसे देखकर आप खुश हो या ना हों, लेकिन पत्रकार पोपटलाल के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान जरुर आने वाली है। हाल ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो में पोपटलाल ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, 'अभी जैसे असित भाई ने आप सबसे कहा की नए किरदार आने वाले हैं, तो आपको बता दें कि जो सबसे अहम है वह हैं मिसेज पोपटलाल, ये मैं बता देता हूं आपको'। बाकी नए तारक मेहता जी के आने से हम बहुत खुश हैं, इनके साथ काम करके मजा आ रहा है।
taarak mehta ka ooltah chashmah. Video Courtesy: tarak mehta fan club pic.twitter.com/ZcCMquIDPT
— Tanya Arora (@TanyaAr83384443) September 16, 2022
अपनी मिसेज से मिलने के लिए बेहद उत्सुक हैं पोपटलाल
पोपटलाल गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे मेंबर हैं, जिनकी शादी कई बार तय हुई है और कई बार टूटी है, लेकिन उन्हें अब तक उनकी परफेक्ट दुल्हनियां नहीं मिल पाई है। तारक मेहता के मेकर्स ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें डॉ हाथी का बेटा गोली और आत्माराम भिड़े गणपति उत्सव के मौके को सेलिब्रेट करते हुए मंच पर सोसाइटी वालों को ये बता रहे हैं कि आज कोई खास सदस्य आने वाला है। ये घोषणा सुनते ही पोपटलाल ने एक्साइटेड होकर कहा कि कोई कन्या आने वाली है क्या'।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah #TaarakMehtakaooltahChashmah Video Courtesy:- Taarak mehta pic.twitter.com/vKS5FlWeka
— Tanya Arora (@TanyaAr83384443) September 16, 2022
नए 'तारक मेहता' सचिन श्रॉफ को किया गया ट्रोल
शो में नए तारक मेहता बनकर आए सचिन श्रॉफ को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब ट्रोल किया। सचिन श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'तारक मेहता' का किरदार लेने से पहले वह काफी डरे हुए थे। अब देखना ये है कि इस शो में पोपटलाल की मिसेज बनकर कौन सी एक्ट्रेस एंट्री लेती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।