Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नए तारक मेहता के बाद अब इस शख्स की होने जा रही है शो में एंट्री, पढ़िए डिटेल्स

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 11:56 AM (IST)

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में बना हुआ है। इस शो में हाल ही में नए तारक मेहता के रूप में सचिन श्रॉफ की एंट्री हुई है अब जल्द ही शो में एक और नया किरदार एंट्री लेगा।

    Hero Image
    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah after sachi shroff as taarak mehta this character. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी का कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। लेकिन इस शो में पिछले कुछ समय से काफी उथल-पुथल चल रही है। जहां दयाबेन के शो में वापस लौटने की खबर जोरो पर है, तो वहीं दूसरी तरफ 'आश्रम' एक्टर सचिन श्रॉफ शो में नए तारक मेहता बनकर आए हैं। हालांकि उन्हें नए तारक मेहता के रूप में देखकर फैंस कुछ खास इम्प्रेस नहीं हैं। अब रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन श्रॉफ के बाद अब इस शो में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिन श्रॉफ के बाद अब तारक मेहता में होगी इस किरदार की एंट्री

    सचिन श्रॉफ के बाद अब इस शो में एक ऐसे किरदार की एंट्री होने जा रही है। जिसे देखकर आप खुश हो या ना हों, लेकिन पत्रकार पोपटलाल के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान जरुर आने वाली है। हाल ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो में पोपटलाल ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, 'अभी जैसे असित भाई ने आप सबसे कहा की नए किरदार आने वाले हैं, तो आपको बता दें कि जो सबसे अहम है वह हैं मिसेज पोपटलाल, ये मैं बता देता हूं आपको'। बाकी नए तारक मेहता जी के आने से हम बहुत खुश हैं, इनके साथ काम करके मजा आ रहा है।

    अपनी मिसेज से मिलने के लिए बेहद उत्सुक हैं पोपटलाल

    पोपटलाल गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे मेंबर हैं, जिनकी शादी कई बार तय हुई है और कई बार टूटी है, लेकिन उन्हें अब तक उनकी परफेक्ट दुल्हनियां नहीं मिल पाई है। तारक मेहता के मेकर्स ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें डॉ हाथी का बेटा गोली और आत्माराम भिड़े गणपति उत्सव के मौके को सेलिब्रेट करते हुए मंच पर सोसाइटी वालों को ये बता रहे हैं कि आज कोई खास सदस्य आने वाला है। ये घोषणा सुनते ही पोपटलाल ने एक्साइटेड होकर कहा कि कोई कन्या आने वाली है क्या'।

    नए 'तारक मेहता' सचिन श्रॉफ को किया गया ट्रोल

    शो में नए तारक मेहता बनकर आए सचिन श्रॉफ को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब ट्रोल किया। सचिन श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'तारक मेहता' का किरदार लेने से पहले वह काफी डरे हुए थे। अब देखना ये है कि इस शो में पोपटलाल की मिसेज बनकर कौन सी एक्ट्रेस एंट्री लेती है।

    यह भी पढ़ें: शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान पर आया श्रीदेवी की इस ऑनस्क्रीन बेटी का दिल, सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार

    यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी के हॉट अवतार ने छुड़ाए फैंस के पसीने