Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान पर आया श्रीदेवी की इस ऑनस्क्रीन बेटी का दिल, सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 10:54 AM (IST)

    Sajal Ali On Aryan Khan शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए किसी ने सरहद पास से प्यार का संदेश भेजा है। सोशल मीडिया पर इसके चर्चे हैं और ट्विटर पर लगातार आर्यन खान ट्रेंड कर रहे हैं।

    Hero Image
    Shah Rukh khan Son aryan khan, pakistani actress sajal ali (Image- Instagram)

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। इस बार किसी विवाद के चलते नहीं बल्कि की एक हसीना के इजहार-ए-मोहब्बत के चलते। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली का दिल हैंडसम, हंक आर्यन खान पर आ गया है। उन्होंने अपने प्यार का ऐलान सबके सामने  सोशल मीडिया पर किया। यह वहीं एक्ट्रेस हैं जिन्होंने श्रीदेवी की फिल्म मॉम में उनकी बेटी का किरदार निभाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यन खान पर आया सजल अली का दिल

    हुआ यह कि, पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने अपनी इंस्टा स्टोरीज में शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो के साथ उन्होंने सॉन्ग लगाया 'हवाएं'। पोस्ट में सजल ने एक रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया, जो इनके हाल-ए-दिल को बयां करने के लिए काफी था। हालांकि एक्ट्रेस ने पोस्ट में कोई कैप्शन नहीं लिखा था। यह तस्वीर आर्यन खान के इंस्टाग्राम अकाउंट की है, जिसमें उन्होंने व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है।

    वायरल हुई सजल अली की यह पोस्ट

    सजल अली के पर्सनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनका तलाक हुआ है। तो वहीं प्रोफेशनल साइड में सजल की फिल्म 'व्हॉट्स लव गॉट टू डू विद इट' का प्रीमियर हाल ही में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुआ। सोशल मीडिया पर इस इवेंट के वीडियो जमकर वायरल हुए जिसमें सजल का न्यू लुक देखने को मिला। पाकिस्तान में सजल की फिल्में और सीरियल्स खासे पॉपुलर हैं। बता दें कि फिल्म मेकर शेखर कपूर के एक प्रोजेक्ट में सजल अली जल्द ही नजर आने वाली हैं।

    सुर्खियों में छाए आर्यन खान

     

    आर्यन खान की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। आईपीएल और दूसरे इवेंट के दौरान इनकी तस्वीरें और वीडियो लाइम लाइट चुरा लेते हैं। ड्रग्स केस से बरी होने के बाद से ही आर्यन खान लगातार सुर्खियों में छाए रहते हैं। पिछले दिनों कॉफी विद करण 7 में गेस्ट बनकर पहुंचीं अनन्या पांडे ने भी माना था कि उन्हें आर्यन खान पर क्रश है।  

    यह भी पढ़ें

    Jhalak Dikhhla Jaa 10: डांस रियलिटी शो के मंच पर ऐसा माहौल देखकर फूट-फूटकर रोये करण जौहर, वायरल हुआ वीडियो

    www.jagran.com/web-stories/monalisa-killer-looks-will-make-you-crazy-about-her-1551.html