Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhalak Dikhhla Jaa 10: डांस रियलिटी शो के मंच पर ऐसा माहौल देखकर फूट-फूटकर रोये करण जौहर, वायरल हुआ वीडियो

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 10:46 AM (IST)

    Jhalak Dikhhla Jaa 10 करण जौहर वैसे तो अपनी शरारती हरकतों से किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं लेकिन हाल ही में डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के सेट पर करण जौहर अपने आंसू नहीं रोक सके और फूट-फूटकर रोए।

    Hero Image
    karan johar cried at jhalak dikhhla jaa 10 set after seeing niti taylor and akash thapa performance. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Jhalak Dikhhla Jaa 10: माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही स्टारर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' सीजन 10 का बीते हफ्ते ही आगाज हुआ है। इस बार निया शर्मा, रुबीना दिलैक सहित एक से एक कंटेस्टेंट इस शो में आए हैं, जो अभिनय के साथ-साथ डांस में भी माहिर हैं। हालांकि इस बार शो में चैलेंज सिर्फ कंटेस्टेंट के लिए ही नहीं बढ़ा है, बल्कि शो के जजेज के लिए भी बढ़ गया है। हाल ही में 'झलक दिखला जा' 10 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें करण जौहर फफक-फफक कर रोते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झलक दिखला जा के मंच पर करण जौहर की आंखें हुई नम

    कलर्स के डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया। इस प्रोमो में शो के सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट नीति टेलर और आकाश थापा करण जौहर को ट्रिब्यूट देते हुए निर्माता के साथ उनके बच्चों यश और रूही की फोटोज शेयर करते हुए परफॉर्म किया। नीति टेलर और आकाश थापा की परफॉर्मेंस देखने के बाद करण जौहर काफी भावुक हो गए। उन दोनों की परफॉर्मेंस जैसे ही खत्म हुई वैसे ही यश का एक वीडियो प्ले हुआ और इस वीडियो को देखने के बाद करण जौहर के आंसू नहीं रुके और वह फूट-फूटकर रोने लगे।

    भावुक करण जौहर ने अपने बच्चों यश-रूही को लेकर कही ये बात

    करण जौहर ने खुद को संभालते हुए नीति टेलर और आकाश थापा की तारीफ की। उन्होंने कहा मुझे ऐसा लग रहा था, मेरे यश और रूही बड़े हो गए हैं और डांस मंच पर हैं। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि वह मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं। आपको बता दें कि करण जौहर ने सरोगेसी की मदद से 7 फरवरी 2017 में अपने दोनों बच्चों का स्वागत किया था। वह यश और रूही के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर टूडल्स वीडियो बनाते हैं।

    झलक दिखला जा 10 में नजर आ रहे हैं ये टीवी सितारे

    झलक दिखला जा सीजन 10 की बात करें तो इस शो में फैसल खान, रुबीना दिलैक, निया शर्मा, अमृता खानविलकर, गश्मीरा, धीरज धूपर और शिल्पा शिंदे सहित कई बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। इस शो को टीवी पर ऑन एयर हुए एक हफ्ता हो चुका है और शो में गश्मीर और उनकी कोरियोग्राफर को गोल्डन सोफे पर बैठने का चांस मिला है। शुरूआती एपिसोड से ही कंटेस्टेंट एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Rubina Dilaik रिवीलिंग ड्रेस पहनने के चक्कर में बुरी तरह हुईं ट्रोल, लोग बोले- लगता है उर्फी जावेद की...

    यह भी पढ़ें:  www.jagran.com/web-stories/mouni-roy-bold-and-stunning-look-see-photos-1550.html

    comedy show banner