Rubina Dilaik रिवीलिंग ड्रेस पहनने के चक्कर में बुरी तरह हुईं ट्रोल, लोग बोले- लगता है उर्फी जावेद की...
छोटे परदे की बहू और टीवी की बॉस लेडी रुबीना दिलैक अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक से भी फैंस को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। हमेशा अपने फैंस को अपने फैशन से इम्प्रेस करने वालीं रुबीना दिलैक इस बार उसे लेकर ट्रोल हो गईं।

नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी की बॉस लेडी रुबीना दिलैक इन दिनों लगातार रियलिटी शोज में अपना जलवा बिखेर रही हैं। वह खतरों के खिलाड़ी 12 के बाद अब झलक दिखला जा में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग रुबीना दिलैक पर खूब प्यार लुटाते हैं। उनका फैशन हो या अभिनय लोग उनकी तारीफों के पुल बांध देते हैं, लेकिन हाल ही में रुबीना दिलैक को अपने फैशन की वजह से ही सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। लोगों ने उनके लेटेस्ट लुक को देखने के बाद न सिर्फ उनको खरी- खोटी सुनाई, बल्कि उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर दी।
रिवीलिंग ड्रेस पहनने के चक्कर में ट्रोल हुईं रुबीना दिलैक
इन दिनों झलक दिखला जा सीजन 10 में नजर आने वालीं रुबीना दिलैक हाल ही में ऐसी कॉस्ट्यूम में नजर आईं, जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। इस वीडियो में रुबीना दिलैक ने नीचे ब्लू रंग का ट्राउजर पहना है और उसके साथ ही उनका जो टॉप है वह आगे से काफी रिवीलिंग हैं। अपने ओवरऑल लुक में रुबीना दिलैक बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनके चाहने वाले जहां उनको जलपरी कहकर उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को रुबीना का रिवीलिंग ड्रेस पहनना बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर अपने फैशन को लेकर ट्रोल हुईं रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक हाल ही में अपनी ड्रेस को लेकर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आपके अंदर उर्फी की आत्मा आ गई है क्या'। तो वही दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब देखो ये भी उर्फी बन गई है'। अन्य यूजर ने लिखा, 'आपको उर्फी वाला वायरस लग गया है'। हालांकि रुबीना दिलैक के फैंस उनके बचाव में सामने आए और उन्होंने ट्रोल्स की क्लास लगाते हुए कहा कि तुम सबको उर्फी से ओबसेशन हो गया है। ये रुबीना दिलैक की डांस की कॉस्टयूम है। झलक दिखला जा की बात करें तो ये शो हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे कलर्स पर प्रसारित होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।