Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Taarak Mehta: 42 साल के मिस्टर अय्यर जल्द बनेंगे दूल्हा, उनकी मंगेतर के सामने बबीता जी की खूबसूरती है फीकी

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 29 Dec 2022 06:34 PM (IST)

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पिछले 15 सालों से सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिस्टर अय्यर बनकर अपने दर्शकों को एंटरटेन करने वाले तनुज महाशब् ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Mr Iyar Aka Tanuj Mahashabde Will Get Married in 2023. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित मोदी का शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो में जेठालाल से लेकर दयाबेन, बबीता जी, मिस्टर अय्यर और पोपटलाल सहित हर किरदार घर-घर में मशहूर हैं। इस शो का हर एक्टर अपने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इस शो में वैसे तो हर किरदार ही खुद में बेमिसाल है, लेकिन अगर किसी कैरेक्टर की खूबसूरती की लोग तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं, तो वह है बबीता जी। इस किरदार को मुनमुन दत्ता निभा रही हैं। वह शो में मिस्टर अय्यर की पत्नी बनी हुई हैं। आपको बता दें कि बबीता जी की तरह ही मिस्टर अय्यर उर्फ तनुज महाशब्दे की असल जिंदगी की दुल्हनियां भी बेहद ही खूबसूरत हैं।

    बबीता जी से भी ज्यादा खूबसूरत हैं तनुज महाशब्दे की मंगेतर

    न्यूज 18 में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सालों से मिस्टर अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो साइंटिस्ट अय्यर एक लम्बे समय से किसी को डेट कर रहे हैं और वह साल 2023 में उनके साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि मिस्टर अय्यर उर्फ तनुज महाशब्दे की होने वालीं रियल लाइफ वाइफ क्या करती हैं इसकी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है और न ही उनकी कोई तस्वीर अब तक मिस्टर अय्यर ने शेयर की है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की सपनों की रानी बेहद ही खूबसूरत हैं और वह ब्यूटी के मामले में उनकी रील लाइफ वाइफ बबीता जी को भी कड़ी टक्कर देती हैं।

    42 साल की उम्र में बनेंगे दूल्हा

    आपको बता दें कि मिस्टर अय्यर की मंगेतर की कोई तस्वीर अब तक नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी शादी की चर्चा काफी जोरो पर है और फैंस एक्टर से उनकी होने वाली पत्नी की तस्वीर शेयर करने की गुजारिश कर रहे हैं। तनुज पिछले 15 सालों से सब टीवी के इस कॉमेडी सटायर शो से जुड़े हुए हैं और लगातार अपने एक्सेंट और एक्टिंग से वह दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। शो में उनके और जेठालाल के बीच होने वाली झड़प लोगों को बहुत ही पसंद आती है। कुछ समय पहले मीडिया में ये रिपोर्ट्स भी आई थी कि मिस्टर अय्यर और बबीता जी शो में तो पति-पत्नी हैं ही, लेकिन वह असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मुनमुन दत्ता को डेट करने की खबर पर एक इंटरव्यू के दौरान तनुज महाशब्दे ने सफाई देते हुए ये क्लियर किया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं और वह काफी प्रोफेशनल हैं।

    यह भी पढ़ें: Taarak Mehta: देर रात पार्टी के बाद लड़खड़ाती हुई नजर आईं की 'बबीता जी', बदली चाल पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट

    यह भी पढ़ें: Besharam Rang: 'बेशर्म रंग' पर 'बबीता जी' ने किया ऐसा डांस, देख कर लोग बोले- आंटी मूवी फ्लॉप हो जाएगी