Besharam Rang: 'बेशर्म रंग' पर 'बबीता जी' ने किया ऐसा डांस, देख कर लोग बोले- आंटी मूवी फ्लॉप हो जाएगी
Besharam Rang फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग पर अब तक कई अभिनेत्रियों ने ठुमके लगाए। हिना खान से लेकर अवनीत कौर तक कई एक्ट्रेस ने इस गाने पर बोल्ड मूव् ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जएनएन। Munmun Dutta Dance on Besharam Rang: शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' का गाना 'बेशर्म रंग' विवादों से घिरा हुआ है। हर ओर इस गाने में दिखाए गए दृश्यों की आलोचना हो रही है। भगवा मोनोकिनी में दीपिका के बोल्ड मूव्स और शाह रुख के साथ रोमांस कई लोगों को रास नहीं आया है। यहां तक कि वीएचपी और आरएसएस ने तक गाने पर आपत्ति जताई है। एक ओर जहां 'बेशर्म रंग' पर बवाल मचा है, वहीं दूसरी ओर 'तारक मेहता की उल्टा चश्मा' की बबिता जी (मुनमुन दत्ता) ने इसी गाने पर जमकर ठुमके लगाए हैं। बिना किसी की परवाह किए उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यूजर्स ने भी उनके डांस पर अपनी जजमेंट दी है।
मुनमुन दत्ता ने किया 'बेशर्म रंग' पर डांस
कई एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स को कॉपी कर अपना वीडियो शेयर किया है। इसके जरिये एक्ट्रेस उन्हें सपोर्ट करती दिख रही हैं। हिना खान, अवनीत कौर, जन्नत जुबैर समेत कई अभिनेत्रियां इस गाने पर झूमती दिखीं। अब इस लिस्ट में मुनमुन दत्ता का भी नाम शामिल हो गया है।
'बेशर्म रंग' गाने पर डांस करने के लिए मुनमुन दत्ता ने मैटेलिक कलर का आउटफिट पहना है। लटके झटके वाले इस वीडियो को मुनमुन दत्ता ने कैप्शन दिया- 'यह गाना पूरी तरह से वाइब है।' वहीं, फैंस ने वीडियो पर चुटकी लेते हुए मजेदार कमेंट किए हैं।
View this post on Instagram
वीडियो पर फैंस ने किया मजेदार कमेंट
एक यूजर ने कमेंट किया कि यह वीडियो खासतौर से जेठालाल के लिए है, तो किसी ने लिखा 'जेठालाल इज लकी।' वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि मुनमुन दत्ता ने दीपिका पादुकोण से अच्छा डांस किया है।
.jpg)
'मूवी हो जाएगी फ्लॉप'
हालांकि कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने उनकी बॉडी पर कमेंट करते हुए तंज कसा है। वरुण नाम के एक फैन ने कमेंट किया 'कितनी मोटी हो गई हो।' एक अन्य ने कह दिया 'आंटी, मूवी फ्लॉप हो जाएगी।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।