'होंठों पर किस करना चाहते थे', तारक मेहता के मेकर्स को लेकर Jennifer Mistry का सनसीखेज खुलासा
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) को लेकर विवादों में घिरा हुआ है। जेनिफर ने मेकर्स पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। अब इस मामले पर उन्होंने शॉकिंग खुलासा किया है और बताया है कि शो के निर्माता उन्हें होंठों पर किस करना चाहते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे के सबसे कल्ट धारावाहिक में से एक माना जाता है। लेकिन लंबे समय से ये कॉमेडी शो विवादों को लेकर काफी चर्चा में रहा है। कुछ समय पहले शो में मिसेज रोशन सोढ़ी की भूमिका निभाने वालीं अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने मेकर्स पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे।
अब जेनिफर ने शो के निर्माता असित मोदी को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है और बताया है कि वह उनके होंठों पर किस करना चाहते थे। आइए पूरा मामला क्या है इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
जेनिफर का शॉकिंग खुलासा
जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया है और इसमें उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सेट पर हुई बदसूलकी का खुलकर जिक्र किया है। इस दौरान उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि असित मोदी ने बुरी तरह से उनका शोषण किया था।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
यह भी पढ़ें- TMKOC की इस एक्ट्रेस ने बताई दिशा वकानी के शो छोड़ने की वजह! बोलीं- 'वो एक बार गई तो...'
जेनिफर ने कहा- 2018 में शो के ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी ने मेरे साथ गालीगलौच की, इसकी शिकायत लेकर मैं असित मोदी के पास गई, लेकिन वह मेरी बातें सुनने को तैयार नहीं थे और मुझसे कह रहे थे की सेक्सी लग रही हो। उन्होंने फोन पर भी मुझे काफी चीजें बोली थीं। उन्होंने कहा था आज तुम मेरे पास होती तो गले लगा लेता।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
तुम्हारे होंठ कितने सेक्सी हैं, मन करता है इनको पकड़कर किस कर लूं। तुमको मेरी पड़ी ही नहीं। मैंने ये सारी बातें को स्टार मुनमुन दत्ता (बबीता भाभी) को बताई थीं। वह काफी स्ट्रॉन्ग महिला हैं और उन्होंने असित को फटकार भी लगाई थी।
इस तरह से जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। इसके अलावा जेनिफर ने शो के मेकर्स पर फीस न देने का भी आरोप लगाया था।
2023 में छोड़ दिया था शो
जेनिफर मिस्त्री और तारक मेहता शो के मेकर्स के बीच विवाद का मसला 2023 में शुरू हुआ था। जब अभिनेत्री ने इस सिटकॉम शो को अचानक छोड़ दिया था। निर्माताओं पर सेक्सुएल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप के चलते एक्ट्रेस का नाम सुर्खियों में आया था। इतना ही नहीं जेनिफर ने असित मोदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।