Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMKOC की इस एक्ट्रेस ने बताई दिशा वकानी के शो छोड़ने की वजह! बोलीं- 'वो एक बार गई तो...'

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:57 PM (IST)

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी की वापसी का इंतजार शो के फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। अब इस सीरियल की एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने उनके शो छोड़ने और वापसी के बारे में खुलकर बात की है।

    Hero Image
    दिशा वकानी ने क्यों छोड़ा था सीरियल (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस पॉपुलर शो में काम करने वाले सितारों संग विवाद को लेकर वह विवादों में रहते हैं। प्रोड्यूसर से हुए झगड़े या विवाद के कारण कई पुराने सितारों ने शो को अलविदा किया। सोनी सब चैनल के चर्चित शो के फैंस अक्सर दिशा वकानी की वापसी का इंतजार करते हैं। आठ साल से ज्यादा समय उन्हें शो से दूर हुए हो गया है, लेकिन लोग अभी भी उनके कमबैक का इंतजार करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असित मोदी के शो को छोड़ने की वजह के बारे में दिशा ने सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया फिलहाल तक नहीं दी है। इस बीच इस शो की एक पॉपुलर स्टार ने उनके शो छोड़ने और वापस ना आने पर बात की है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने इस बारे में क्या कुछ कहा है।

    मिसेज रोशन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने खोली पोल

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में मिसेज रोशन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी पर कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शो छोड़ने के बाद से ही वह कई इंटरव्यू में प्रोड्यूसर और कास्ट के बारे में बात कर चुकी हैं। अब उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में दिशा वकानी के शो छोड़ने के बारे में बताया और शो से निकाले जाने के बाद आने वाली समस्याओं के बारे में बात की।

    यह भी पढ़ें- TMKOC के 'जेठालाल' 16 किलो वजन कम करके छाए! 45 दिनों में बिना जिम गए ऐसे हुए फिट

    जेनिफर को टीवी पर रोशन भाभी के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली। उनके शो से अलग होने पर लोगों को हैरानी हुई, लेकिन जब एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह से पर्दा उठाया, तो लोगों को उनका फैसला समझ आया। हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि शो से निकाले जाने के बाद उनके ऊपर केस कर दिया गया और उनके भाई का निधन भी हो गया। वह समय उनके लिए काफी दुखों से भरा रहा था। साथ ही, मेकर्स ने उनके पैसे भी नहीं दिए। ये तमाम दावे एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किए हैं।

    दिशा वकानी के बारे में क्या बोलीं एक्ट्रेस?

    दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। मेकर्स लंबे समय से उन्हें शो में वापस लाने की कोशिश में लगे हुए हैं। जेनिफर से पूछा गया कि क्या दिशा वकानी ने भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा को टॉक्सिक माहौल के कारण छोड़ा। इसका जवाब देते हुए जेनिफर ने बताया कि 'मैं अपनी प्रेग्नेंसी के समय शो में वापसी करने के लिए इनके हाथ-पैर जोड़ रही थी, लेकिन दिशा के सामने ये हाथ-पैर जोड़ रहे थे, ताकि वह शो में वापिस आ जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, वो चली गई तो चली गई।'

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 में शामिल हो सकते हैं टीवी के ये दो बड़े सितारे, शो में देखने को मिलेंगे खास बदलाव?