Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19 में शामिल हो सकते हैं टीवी के ये दो बड़े सितारे, शो में देखने को मिलेंगे खास बदलाव?

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 04:53 PM (IST)

    बिग बॉस 19 अगस्त 2025 में अपने प्रीमियर के लिए तैयार है। ऐसे में प्रतियोगियों को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है। हालांकि अंतिम सूची अभी आना बाकी है हमने कुछ नाम आपके सामने लाने की कोशिश की है। स्क्रीन की एक रिपोर्ट के अनुसार शो में इस बार टेलीविजन इंडस्ट्री बॉलीवुड और प्रभावशाली लोगों को शामिल किया जा सकता है।

    Hero Image
    मुनमुन दत्ता ले सकती हैं बिग बॉस में हिस्सा (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस 19'  को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। हर कोई ये जानना चाहता है कि इस बार शो में कौन-कौन शामिल होगा। इस समय एक नाम जो सबको ध्यान खींच रहा है वह है अभिनेत्री मुनमुन दत्ता। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी के किरदार से मशहूर मुनमुन को शो के मेकर्स ने अप्रोच किया है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उनके नए सीजन में शामिल होने की संभावना ने प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है और ऑनलाइन हलचल मचा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनमुन दत्ता कौन हैं?

    मुनमुन दत्ता भारतीय टेलीविजन पर एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। खासकर लंबे समय से चल रहे सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता अय्यर के किरदार के लिए उन्हें जाना जाता है। 28 सितंबर, 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जन्मी, उन्होंने अंग्रेज़ी में मास्टर डिग्री के साथ-साथ अंग्रेज़ी में भी शिक्षा प्राप्त की है। बचपन से ही उनका रुझान अभिनय की ओर था, और उन्होंने कोलकाता में आकाशवाणी और दूरदर्शन पर बाल गायिका के रूप में काम किया था।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: आखिरकार आ ही गई सलमान खान के शो की प्रीमियर डेट! जुलाई नहीं, इस महीने में शुरू होगा बिग बॉस

    लता सबरवाल भी हो सकती हैं हिस्सा

    इसके अलावा बीते दिनों अपने पति से तलाक लेने पर चर्चा में रही एक्ट्रेस लता सबरवाल का भी नाम इसमें सामने आ रहा है। लता को टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की मां का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। इस सीरियल में उनके साथ नजर आए संजीव सेठ रियल लाइफ में भी उनके पति हैं।

    इस सीजन की शुरुआत 15 कंटेसटेंट आ सकते हैं। वहीं बाद में 3 से 5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज हो सकती हैं। हर बार की तरह इस बार भी शो में ड्रामा, पर्सनालिटी क्लैसेज और अप्रत्याशित गठबंधन देखने को मिलेगा।

    होस्टिंग में भी बड़ा बदलाव?

    इस सीजन में सिर्फ़ नए चेहरे ही नहीं होंगे बल्कि इसमें होस्टिंग में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। सलमान खान इस सीजन की शुरुआत करने के लिए वापसी करेंगे, लेकिन कथित तौर पर वे सिर्फ़ शुरुआती तीन महीनों के लिए ही होस्ट करेंगे। उनके बाद फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर बारी-बारी से गेस्ट होस्ट की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, सलमान ग्रैंड फिनाले में फिर से वापसी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Contestants: सलमान खान के शो में होगी कंट्रोवर्शियल कुडी की एंट्री, थाने के काट चुकी है चक्कर?