Surbhi Jyoti Wedding: सिंदूर, मंगलसूत्र, लाल चूड़ा... TV की 'नागिन' ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में मचाया बवाल
नागिन फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) अब मिस से मिसेज बन गई हैं। 27 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने के बाद एक्ट्रेस ने एक शानदार रिसेप्शन पार्टी होस्ट की है जिसमें उनके दोस्तों ने चार-चांद लगाया। सुरभि ने शादी के बाद अपनी रिसेप्शन पार्टी की झलकियां शेयर की हैं और शादी के बाद का पल भी फैंस को दिखाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुबूल है सीरियल से घर-घर में मशहूर हुईं सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) शादी के बंधन में बंध गई हैं। 36 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सुमित सूरी (Sumit Suri) के साथ उत्तराखंड में स्थित जिम कॉर्बेट में शादी रचाई। शादी के बाद उनका ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसकी झलकियां सामने आई हैं।
सुरभि ज्योति उन अदाकाराओं में शुमार हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। वह पिछले पांच सालों से सुमित सूरी को डेट कर रही थीं, लेकिन उन्होंने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की और ना ही सोशल मीडिया पर ज्यादा पोस्ट शेयर किए। अब वह शादी के बंधन में बंध गई हैं जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं।
सुरभि ज्योति की रिसेप्शन पार्टी
मिस से मिसेज बनीं सुरभि ज्योति ने शादी के बाद दोस्तों के बीच एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया, जिसमें उनके जिगरी यार भी मौजूद रहे। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में नए-नवेले दूल्हा-दुल्हन सुरभि और सुमित ऋत्विक धनजानी, करण वाही, किश्वर मर्चेंट और विशाल सिंह समेत बाकी फ्रेंड्स के साथ पोज दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Surbhi Jyoti Wedding: शादी के बंधन में बंधीं 'कुबूल है' की जोया, ब्वॉयफ्रेंड संग जिम कॉर्बेट में लिए 7 फेरे
View this post on Instagram
एक फोटो में नई-नवेली दुल्हन सुरभि ज्योति अपने न्यूली हसबैंड सुमित सूरी के साथ रोमांटिक डांस कर रही हैं। एक और फोटो में उन्हें झूमते हुए देखा जा सकता है। फ्रेंड्स के साथ मस्ती करने के बीच सुरभि अकेले अपना लुक भी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं। उनकी रिसेप्शन पार्टी की फोटोज प्यार और मस्ती से भरी हुई है। इन फोटोज को शेयर करते हुए नागिन एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "चीयर्स टू फॉरएवर।"
सुरभि ज्योति का रिसेप्शन लुक
शादी के बाद सुरभि ज्योति ने अपना रिसेप्शन लुक बहुत सिंपल और एलिगेंट रखा। उन्होंने ए-लाइन गोल्डन लहंगा पहना और ज्वेलरी को छोड़ अपने सुहाग की निशानियों से लुक को पूरा किया। एक्ट्रेस ने मांग में सिंदूर, मंगलसूत्र और लाल चूड़ा से खुद को स्टाइल किया था और वह नई-नवेली दुल्हन वाले लुक में गजब ढहा रही थीं।
Surbhi Jyoti Reception Party- Instagram
शादीशुदा होने के बाद हुईं इमोशनल
वेडिंग रिसेप्शन फोटोज के बाद सुरभि ज्योति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति सुमित सूरी के साथ एक रोमांटिक फोटोज शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस अपने पति का हाथ थामकर अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं।
उन्होंने नजरबट्टू और हार्ट की इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, "शादीशुदा।"
यह भी पढ़ें- Surbhi Jyoti Wedding: हल्दी में सनीं दुल्हनिया सुरभि ज्योति, ढोल पर दिल खोलकर किया डांस, निहारते रह गया दूल्हा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।