Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surbhi Jyoti Wedding: सुरभि ने लंबा घूंघट लेकर किया गिद्दा, ब्लू शरारा में 'नागिन' लगी एकदम कातिलाना

    36 साल की टीवी हसीना सुरभि ज्योति ने 27 अक्टूबर को धूमधाम से जिम कॉर्बेट में एक्टर सुमित सूरी के साथ सात-फेरे लिए थे। दोनों की शादी के फंक्शन की अब तक कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिस पर फैंस प्यार लुटाने से जरा भी पीछे नहीं रहे। अब हाल ही में खूबसूरत नागिन ने संगीत सेरेमनी की कई और फोटोज शेयर की है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 30 Oct 2024 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    सुरभि ज्योति की संगीत सेरेमनी की तस्वीरें/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की एक और हसीना शादी के बंधन में बंध चुकी है। कुबूल है और नागिन जैसे शोज से अपनी ऑडियंस का दिल जीतने वाली सुरभि ज्योति 27 अक्तूबर को एक्टर सुमित सूरी से जिम कॉर्बेट में शादी के बंधन में बंधी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरभि की शादी की कई फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी, जिस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया। अब हाल ही में एक्ट्रेस की एक और फोटो सामने आई है, जिसमें वह ब्लू रंग के लहंगे में गजब ढहा रही हैं। सुरभि की इन तस्वीरों को देखकर ये साफ लग रहा है कि अपने इन प्यार भरे पलों को कितना एन्जॉय कर रही हैं।

    सुरभि ज्योति ने शादी के बाद शेयर की कुछ और तस्वीरें

    पंजाबी फिल्मों से टेलीविजन तक का सफर तय करने वालीं सुरभि ज्योति ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेहंदी, हल्दी और शादी की फोटो के बाद अब अपने संगीत की कुछ खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। इन सभी तस्वीरों में वह बेहद प्यारी लग रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Surbhi Jyoti Wedding: शादी के बंधन में बंधीं 'कुबूल है' की जोया, ब्वॉयफ्रेंड संग जिम कॉर्बेट में लिए 7 फेरे

    उन्होंने अपनी संगीत नाइट के लिए ब्लू आउटफिट चुना। सुरभि ने इस स्पेशल अवसर पर ब्लू रंग की कुर्ती के साथ शरारा पहना, जिस पर गोल्डन रंग से वर्क हुआ है। पहली फोटो में जहां सुरभि डांस करती दिख रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में वह अपने पति सुमित सूरी के साथ पोज कर रही हैं।

    surbhi jyoti- instagram 

    इसके अलावा जालंधर में जन्मी सुरभि ज्योति सिर पर घूंघट लेकर हाथों में मेहंदी लगाए गिद्दा करती नजर आ रही हैं। एक अन्य तस्वीर सुमित सूरी ने एक्ट्रेस को गोद में उठाया हुआ है। अपनी संगीत सेरेमनी की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "खुशी का रिद्धम, प्यार की बीट्स...संगीत नाइट"।

    surbhi jyoti- instagram

    कब हुई थी सुरभि और सुमित की पहली मुलाकात

    सुरभि ज्योति की वेडिंग फंक्शन की इन खूबसूरत फोटो पर भी फैंस प्यार लुटाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "लास्ट वन कितनी प्यारी है यार"। दूसरे यूजर ने लिखा, "आपके सभी लुक बहुत ही प्यारे हैं, बहुत-बहुत मुबारक हो"।

    surbhi jyoti instagram

    surbhi jyoti- instagram

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "माशाअल्लाह, मेरी प्रिंसेस, ये सभी तस्वीरें बहुत ही प्यारी हैं। तुम और सुमित बहुत ही प्यारे लग रहे हो। आप दुनिया की सबसे खूबसूरत ब्राइड हो। शादी की बहुत-बहुत बधाई, भगवान तुम्हें सभी काली नजरों से बचाकर रखे और दुनिया की सारी खुशियां दें"। आपको बता दें कि सुरभि ज्योति और सुमित सूरी की मुलाकात एक वेडिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान हुई थी। यही से दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी और धीरे-धीरे वह प्यार में बदल गई।

    यह भी पढ़ें: 'कुबूल है' की जोया ने लगाई पिया के नाम की मेहंदी, दूल्हेराजा के साथ जमकर थिरकीं Surbhi Jyoti