Surbhi Chandna ने 'शेरदिल-शेरगिल' ऑफ एयर होने पर कहा- लोगों को रोमांस...
Surbhi Chandna On Sherdil Shergill सुरभि चंदना ने यह भी कहा कि वह ओटीटी प्लेटफार्म पर ट्राई करना चाहती है। शेरदिल शेरगिल का निर्माण सौरभ तिवारी ने किया था। यह 10 फरवरी को ऑफ एयर हो रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Surbhi Chandna On Sherdil Shergill: सुरभि चंदना और धीरज धुपर का शो शेरदिल शेरगिल जल्द ऑफ एयर हो रहा है। शो में दोनों की भूमिकाओं को काफी पसंद किया गया था। शो में सुरभि चंदना सिंगल मदर की भूमिका निभा रही है। जो जवान होती और एंबिशियस होती हैं और अपना नाम कमाना चाहती है। वह आर्किटेक्चर के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है। उनके बेटे का नाम अनमोल शेरगिल होता है जो कि आईवीएफ टेक्नोलॉजी के माध्यम से हुआ होता है।
शेरदिल शेरगिल ऑफ एयर हो रहा है
वहीं, धीरज धुपर ने शो में राज की भूमिका निभाई है जो की मस्ती करने वाला फन लविंग कैरेक्टर होता है। इसलिए यह कैरेक्टर फैंस को काफी पसंद आया है। 4 महीने तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब यह शो बंद होने जा रहा है। जी हां, आपने सही पढ़ा है। शो 10 फरवरी से बंद हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Pooja Hegde की भाई की शादी में पहुंचे सलमान खान, परिवार के साथ कराया फोटो सेशन
सुरभि चंदना को शो में काफी मजा आया
सुरभि चंदना ने अब शो खत्म होने पर इस बारे में ई टाइम्स से बात की है। पब्लिकेशन से बात करते हुए उन्होंने ने कहा कि इस शो में उन्हें काफी मजा आया और निर्माताओं ने कई नई चीजों को ट्राई किया है जो कि स्मॉल स्क्रीन पर नहीं थी। शेर दिल शेर गिल को लेकर चैनल्स की ओर से कोई रेटिंग का भी दबाव नहीं था। अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए सुरभि ने कहा कि वह मनमीत की भूमिका को आज की महिला की भूमिका के तौर पर ही दिखाना चाहती थी जोकि आईवीएफ से बेटे को जन्म देती हैं और उसे ऑफिस के ट्रेनी से प्यार हो जाता है।
यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने एक्टर की मां पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, बोली- 'मुझे खाना नहीं देते...'
दर्शकों को राज और मनमीत का ऑफिस रोमांस काफी पसंद आ रहा था
सुरभि चंदना को लगता है कि दर्शकों को राज और मनमीत का ऑफिस रोमांस काफी पसंद आ रहा था लेकिन शादी का ट्रैक जल्द आने वाली बात दर्शकों को पसंद नहीं आई। सुरभि आगे कहती हैं, 'दर्शकों को हम दोनों के बीच की जोड़ी और रोमांस अच्छा लग रहा था लेकिन वह शादी देखकर बदल गए लेकिन यहां शो अब खत्म हो रहा है और निर्माताओं ने इसे आगे ड्रैग करने का निर्णय नहीं लिया है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।