Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pooja Hegde की भाई की शादी में पहुंचे सलमान खान, परिवार के साथ कराया फोटो सेशन

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 02 Feb 2023 05:08 PM (IST)

    Salman Khan Pooja Hegde Photos सलमान खान ने पूजा हेगड़े की भाई की शादी में भाग लिया है। इस अवसर पर उन्होंने परिवार के कई लोगों के साथ फोटोशूट कराया है। सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती है।

    Hero Image
    Salman Khan Pooja Hegde Photos: सलमान खान फिल्म कलाकार है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Khan Pooja Hegde Photos: फिल्म अभिनेता सलमान खान ने पूजा हेगड़े की भाई ऋषभ की शादी में भाग लिया। इस अवसर पर वह परिवार के लोगों के साथ फोटो खिंचवाते भी नजर आए। सभी सलमान खान को अपने बीच पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

    सलमान खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक फैन ने फोटो शेयर कर लिखा है, 'सलमान खान की लेटेस्ट फोटो। पूजा हेगड़े की भाई की शादी में।' वहीं, एक फैन ने लिखा है, 'खूबसूरत तस्वीर, सलमान खान पूजा हेगड़े एक साथ।' एक तस्वीर में सलमान खान दूल्हा और दुल्हन के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ऑल ब्लैक कलर का ड्रेस पहन रखा है।

    यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने एक्टर की मां पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, बोली- 'मुझे खाना नहीं देते...'

    सलमान खान कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं

    सलमान खान कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में वह पूजा हेगड़े के अलावा और भी कई लोगों के साथ पोज दे रहे हैं। यह तस्वीर संगीत सेरेमनी की लग रही है। वहीं, एक फोटो वीडियो में पूजा हेगड़े परिवार के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इसके पहले पूजा हेगड़े ने अपने भाई की शादी की तस्वीरें शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, 'मेरे भाई ने अपने प्यार से शादी की। यह सब बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा रहा। मुझे खुशी के आंसू भी आए। वहीं, मुझे काफी हंसी भी आई। मेरा भाई अपने जीवन के अगले चरण में कदम रख रहा है। मुझे लगता है कि वह खुश रहेगा। शिवानी शेट्टी आप बहुत ही खूबसूरत दुल्हन लग रही थी। हमारे परिवार में आपका स्वागत है।'

     

    यह भी पढ़ें: अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही काम शुरू करेंगे Annu Kapoor, मैनेजर ने बताई वजह

    सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ जल्द किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगे

    सलमान खान पूजा हेगड़े के साथ जल्द किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगे। इसमें उनके अलावा शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, राघव जुयाल की अहम भूमिका है। यह फिल्म ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली है। सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 16 भी होस्ट कर रहे है। इसका फिनाले जल्द होनेवाला है।