Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    62 साल के सुनील शेट्टी ने भारती सिंह को किया लिपकिस, वायरल हो रहे वीडियो को देख हैरत में फैंस

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 05:09 PM (IST)

    अपने जमाने में सुनील शेट्टी ने कई फिल्में कीं और उनमें टैलेंट के जरिये खुद को साबित किया। फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त एक्शन और कॉमेडी सीन किए हैं। उन्हें रोमांटिक हीरो के तौर पर कम ही देखा गया। मगर सुनील शेट्टी ने बड़े पर्दे पर जो नहीं किया वह छोटे पर्दे पर खुलेआम कर दिया। एक्टर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    'डांस दीवाने' से भारती सिंह और सुनील शेट्टी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने 'धड़कन', 'विनाशक' जैसी तमाम फिल्में देकर लोगों के दिलों में जगह बनाई। एक्टर की इमेज एक्शन हीरो की ही रही है। उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर एक्शन और कुछ एक मूवीज में कॉमेडी रोल कर अपनी वर्सटालिटी साबित की। लेकिन अब उनकी रोमांटिक साइड भी लोगों को देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी फिल्म लाइन में जबरदस्त एक्टिव सुनील शेट्टी अब छोटे पर्दे की ओर भी रुख कर चुके हैं। इन दिनों वह कलर्स चैनल पर आने वाले शो 'डांस दीवाने' को लेकर सुर्खियों में हैं। सुनील इस शो में जज हैं, जो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस पर फीडबैक देते हैं। भारती सिंह (Bharti Singh) इस शो की होस्ट हैं। 

    सुनील शेट्टी-भारती सिंह के रोमांस ने लगाई आग

    'डांस दीवाने' शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा रहता है। शो में सुनील और माधुरी अक्सर भारती सिंह के साथ मौज मस्ती करते देखे जाते हैं। साथ ही भारती अपनी कॉमेडी से सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देती हैं। इस वीकेंड के एपिसोड में भारती और सुनील के बीच अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों के बीच वो मोमेंट देखने को मिला, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। 

    भारती को सुनील ने किया लिप किस

    एपिसोड से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुनील शेट्टी अपनी सीट से उठकर भारती को किस करने स्टेज पर आते हैं और उन्हें किस करते हैं। शो का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    सुनील ने मजाकिया अंदाज में भारती कि होठों पर किस करने की एक्टिंग की। भारती ने भी शर्माती हुई हीरोइन की तरह एक्सप्रेशन देकर एक्ट को और मजेदार बना दिया। दोनों के एक्सप्रेशन देख माधुरी दीक्षित अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं। 

    यह भी पढ़ें: राजकुमारी' आयशा खान को दिल दे बैठे अभिषेक कुमार, 'Khaali Botal' में केमिस्ट्री देख बोले फैंस- रणवीर सिंह भी फेल