Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राजकुमारी' आयशा खान को दिल दे बैठे अभिषेक कुमार, 'Khaali Botal' में केमिस्ट्री देख बोले फैंस- रणवीर सिंह भी फेल

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 04:14 PM (IST)

    बिग बॉस शो के घर से निकलने वाले कंटेस्टेंट्स का या तो करियर संवर जाता है या वैसे का वैसा ही रह जाता है। इस बार के 17वें सीजन में आए अभिषेक कुमार और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान अपनी-अपनी वजह से काफी सुर्खियों में रहे। इन दिनों ये दोनों कलाकार खाली बोतल को लेकर ट्रेंड में हैं जिसका दमदार टीजर रिलीज हो चुका है।

    Hero Image
    'खाली बोतल' टीजर से अभिषेक कुमार-आयशा खान

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' से घर-घर में फेमस हुए अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और आयशा खान (Ayesha Khan) पिछले कई दिनों से अपने प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। दोनों की साथ में जब से फोटो बाहर आई है, तब से फैंस में इनकी केमिस्ट्री को लेकर इंटरेस्ट बना हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुर्खियों में अभिषेक-आयशा की जोड़ी

    अभिषेक कुमार ने 'बिग बॉस 17' में रहने के दौरान फिरोजा खान उर्फ खानजादी के साथ क्लोजनेस को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं, आयशा खान के मुनव्वर फारूकी से रिलेशन में चीट करने को लेकर सवाल नहीं खत्म होते थे। 'बिग बॉस 17' खत्म होने के बाद अभिषेक और आयशा 'खाली बोतल' म्यूजिक एल्बम को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 

    'खाली बोतल' का टीजर आउट

    अभिषेक और आयशा की रोमांटिक केमिस्ट्री से सजा 'खाली बोतल' म्यूजिक एल्बम का टीजर रिलीज कर दिया गया है। ये एल्बम पीरियड ड्रामा कॉन्सेप्ट पर आधारित है। आयशा पुराने जमाने की किसी रानी महारानी जैसी लग रही हैं, जिनकी आंखों में डर और अपने प्रेमी के लिए दर्द भी है। जबकि, अभिषेक कुमार का लुक संजय लीला भंसाली की फिल्म के विलेन और हीरो के कॉम्बिनेशन जैसा लग रहा है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by AbhishekKumar (@aebyborntoshine)

    'खाली बोतल' आयशा और अभिषेक की लव स्टोरी दिखाएगी। आंखों में सूरमा लगाए, चेहरे पर गुस्सा दिखाकर अभिषेक सिर्फ अपने एक्सप्रेशन्स से ही वाहवाही लूट रहे हैं। आयशा की एक्टिंग भी लोगों को काबिलेतारीफ लग रही है। 'खाली बोतल' का पूरा गाना 16 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा।

    फैंस ने जमकर की तारीफ

    इस वीडियो में लोगों को अभिषेक के लुक के साथ ही उनके एक्सप्रेशन्स भी काफी पसंद आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'रणवीर सिंह को फेल कर दिया।' एक ने अभिषेक के लिए कमेंट किया कि उनका अब बस बॉलीवुड में जाना बाकी है। 

    यह भी पढ़ें: मदमस्त अदाओं से भरी Palak Tiwari की हॉटनेस ने इंटरनेट पर लगाई आग, लेटेस्ट फोटोशूट देख बोले लोग- ये तो मां से भी आगे