Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    35 साल पहले Ranjeet के साथ काम करने से Madhuri Dixit ने साफ किया था मना, इस सीन पर फूट-फूट कर रोने लगीं

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 04:26 PM (IST)

    Madhuri Dixit हिंदी सिनेमा की वो अदाकारा हैं जिन्होंने 90 के दशक में फैंस के दिलों पर राज किया। बेबाक खूबसूरती और कमाल की एक्टिंग के लिए माधुरी काफी जानी जाती हैं। लेकिन एक मौका ऐसा भी जब उन्होंने बड़े पर्दे के दिग्गज विलेन यानी रंजीत के साथ काम करने से साफ मना कर दिया था। इस मामले का खुलासा रंजीत ने खुद किया है।

    Hero Image
    रंजीत से डर गई थीं माधुरी दीक्षित (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। माधुरी दीक्षित ने बतौर अदाकारा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। जिनमें अनिल कपूर, सलमान खान और संजय दत्त जैसे कई अभिनेताओं के नाम शामिल हैं। लेकिन एक एक्टर ऐसा भी रहा, जिसके साथ बीच शूटिंग में माधुरी (Madhuri Dixit) ने काम करने से साफ इनकार कर दिया। वो कलाकार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के खलनायक यानी वेटरन सुपरस्टार रंजीत हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंजीत (Ranjeet) ने हाल ही में माधुरी दीक्षित को लेकर एक रोचक किस्सा सुनाया है और बताया है कि किस तरह से अभिनेत्री उनको देखकर डर गई थीं और उन्होंने फिल्म के सीन को करने से मना कर दिया था।

    रंजीत को देख रोने लगी थीं माधुरी

    70 और 80 के दशक में हिंदी सिनेमा में बतौर विलेन अपनी छाप छोड़ने वाले रंजीत को देख फिल्मों में एक्स्ट्रेसेज डर की वजह घबरा जाती थीं। हाल ही में रंजीत ने समाचार एजेंसी एएनआई को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने साल 1989 में आई फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा को लेकर एक किस्सा सुनाया है, जिसमें वह और माधुरी दीक्षित साथ नजर आए थे। 

    रंजीत ने बताया- फिल्मों में एक्ट्रेस के साथ जोर-जबरदस्ती वाले सीन मुझे स्क्रिप्ट के अनुसार मिलते थे। मैं उस दौर में शायद सबसे बेहतरीन नेगेटिव रोल प्ले करना वाला एक्टर बन गया था। प्रेम प्रतिज्ञा की शूटिंग के दौरान माधुरी मुझे देखकर काफी डर गई थीं और वह मेकअप रूम में जाकर फूट-फूट कर रोने लगीं। फिल्म में मेरा और उनका एक ऐसा ही सीन था, जिसके लिए वह शायद कम्फर्टेबल नहीं थीं।

    मैं सेट पर उनका इंतजार कर रहा था, तब मुझे वहां मौजूद एक शख्स ने बताया की मैम अंदर रो रहीं हैं और वह आपके साथ इस सीन को नहीं करना चाहतीं। हांलाकि मैंने उन्हें समझाया कि मैं असल जिंदगी में वैसा नहीं जैसा मैं किरदार निभाता हूं। 

    बाद में राजी हुईं माधुरी

    रंजीत ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए बताया- लेकिन बाद में डायरेक्टर और अन्य सदस्यों के समझाने के बाद माधुरी दीक्षित उस सीन के लिए राजी हो गईं और फिर उसे फिल्माया गया। बता दें कि प्रेम प्रतिज्ञा में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में मौजूद थे, जबकि रंजीत ने विलेन का रोल प्ले किया।

    ये भी पढ़ें- Madhuri Dixit ने बेटे Arin को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया लाडले का खास वीडियो