Sumbul Touqeer Khan के पापा ने खोली शालीन और टीना की पोल, सलमान खान से बोले- इसने मेरी बेटी का तमाशा बना दिया
Sumbul Touqeer Khan बिग बॉस 16 का शुक्रवार का वार काफी मसालेदार रहने वाला है। शो में शालीन भनोट और टीना दत्ता की सच्चाई बताने के लिए सुम्बुल तौकीर खान के पापा आने वाले हैं और सबके सामने इनकी पोल खेलेंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस 16' में दूसरा वीकेंड का वार आज टेलिकास्ट होने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान घरवालों की वाट लगाते हुए नजर आएंगे। इस बार निशाने पर शालीन भनोट थे, सलमान खान ने शालीन की जमकर क्लास लगाई। इसके साथ ही शो में इमली फेम सुम्बुल तौकीर के पापा को भी बुलाया। पापा जी ने शालीन और टीना को सबके सामने एक्सपोज करके रख दिया।
सलमान खान ने लगाई क्लास
'शुक्रवार का वार' में इस बार सलमान खान के गुस्से का शिकार बने शालीन भनोट। पहले तो सलमान ने शालीन की क्लास लगाई जिस तरह से उन्होंने घर में आए डॉक्टर के साथ बिहेव किया। फिर बारी आई सुम्बुल तौकीर के पापा की। वो सलमान खान के साथ टीवी के जरिए सारे कंटेस्टेंट्स से मुखातिब हुए और अपनी बेटी को 'आस्तीन के सांप' से आगाह किया।
सुम्बुल के पापा ने खोली शालीन की पोल
सुम्बुल के पापा ने कहा कि बेटा, तुम बहुत साफ दिल की हो लेकिन घर में कुछ लोग तुम्हारा फायदा उठा रहे हैं। जैसे की शालीन, उसके पास तुम साफ दिल से गई लेकिन उसने तुम्हारा तमाशा बना दिया। इसके बाद बारी आई टीना की, उन्होंने टीना को फटकार लगाते हुए कहा कि, 'मुझे लगा था कि आप एक बड़ी बहन की तरह उसको सम्भालोगी। लेकिन आपने क्या किया। आपने तो पहले शालीन को उकसाया और फिर उस कहानी को पूरे घर में एक-एक बंदे को बताया।
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस प्रोमो को देखकर कुछ लोगों ने तो कहा कि यह सही हुआ क्योंकि सुम्बुल काफी गलत जा रही थी। तो वहीं कुछ का कहना है कि जब घर में 16 लोग हैं तो फिर सिर्फ एक के ही कंटेस्टेंट के घरवालों को ही क्यों बुलाया गया। अगर सुम्बुल इतनी मासूम है कि उसे टीना और शालीन का गेम समझ नहीं आ रहा तो 'बिग बॉस' के घर में क्यों आई है।
यह भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।