Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sumbul Touqeer Khan के पापा ने खोली शालीन और टीना की पोल, सलमान खान से बोले- इसने मेरी बेटी का तमाशा बना दिया

    By Jagran NewsEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 09:46 AM (IST)

    Sumbul Touqeer Khan बिग बॉस 16 का शुक्रवार का वार काफी मसालेदार रहने वाला है। शो में शालीन भनोट और टीना दत्ता की सच्चाई बताने के लिए सुम्बुल तौकीर खान के पापा आने वाले हैं और सबके सामने इनकी पोल खेलेंगे।

    Hero Image
    Sumbul Touqeer Khan's father opened the truth of Shalin bhanot and Tina datta

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'बिग बॉस 16' में दूसरा वीकेंड का वार आज टेलिकास्ट होने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान घरवालों की वाट लगाते हुए नजर आएंगे। इस बार निशाने पर शालीन भनोट थे, सलमान खान ने शालीन की जमकर क्लास लगाई। इसके साथ ही शो में इमली फेम सुम्बुल तौकीर के पापा को भी बुलाया। पापा जी ने शालीन और टीना को सबके सामने एक्सपोज करके रख दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने लगाई क्लास

    'शुक्रवार का वार' में इस बार सलमान खान के गुस्से का शिकार बने शालीन भनोट। पहले तो सलमान ने शालीन की क्लास लगाई जिस तरह से उन्होंने घर में आए डॉक्टर के साथ बिहेव किया। फिर बारी आई सुम्बुल तौकीर के पापा की। वो सलमान खान के साथ टीवी के जरिए सारे कंटेस्टेंट्स से मुखातिब हुए और अपनी बेटी को 'आस्तीन के सांप' से आगाह किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    सुम्बुल के पापा ने खोली शालीन की पोल

    सुम्बुल के पापा ने कहा कि बेटा, तुम बहुत साफ दिल की हो लेकिन घर में कुछ लोग तुम्हारा फायदा उठा रहे हैं। जैसे की शालीन, उसके पास तुम साफ दिल से गई लेकिन उसने तुम्हारा तमाशा बना दिया। इसके बाद बारी आई टीना की, उन्होंने टीना को फटकार लगाते हुए कहा कि, 'मुझे लगा था कि आप एक बड़ी बहन की तरह उसको सम्भालोगी। लेकिन आपने क्या किया। आपने तो पहले शालीन को उकसाया और फिर उस कहानी को पूरे घर में एक-एक बंदे को बताया।

    सोशल मीडिया पर भड़के लोग

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस प्रोमो को देखकर कुछ लोगों ने तो कहा कि यह सही हुआ क्योंकि सुम्बुल काफी गलत जा रही थी। तो वहीं कुछ का कहना है कि जब घर में 16 लोग हैं तो फिर सिर्फ एक के ही कंटेस्टेंट के घरवालों को ही क्यों बुलाया गया। अगर सुम्बुल इतनी मासूम है कि उसे टीना और शालीन का गेम समझ नहीं आ रहा तो 'बिग बॉस' के घर में क्यों आई है।  

    यह भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: सौंदर्या शर्मा को सबके सामने शालीन भनोट ने किया KISS, घर में गौतम ने मचाया जबरदस्त बवाल

    Mirzapur 3: कालीन और गुड्डू भैया के बीच जारी रहेगी जंग, सुप्रीम कोर्ट का 'मिर्जापुर 3' पर रोक लगाने से इनकार

    comedy show banner
    comedy show banner