Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: सौंदर्या शर्मा को सबके सामने शालीन भनोट ने किया KISS, घर में गौतम ने मचाया जबरदस्त बवाल

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 07:55 AM (IST)

    Shalin Bhanot kiss Soundarya Sharma बिग बॉस 16 के घर में तब हंगामा मच गया जब गौतम विग को जलाने के लिए शालीन भनोट ने सौंदर्या शर्मा को KISS कर दिया। भड़के गौतम ने घर में जबरदस्त बवाल मचा दिया।

    Hero Image
    Bigg Boss 16: Shalin Bhanot kiss Soundarya Sharma

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shalin Bhanot kiss Soundarya Sharma: 'बिग बॉस 16' के घर में कंटेस्टेंट्स ने ठान ली है कि वो अब लव एंगल से ही सारी सुर्खियां बटोरेंगे। तो घर में जोड़ियां बननी शुरू हो चुकी हैं, साथ ही शुरू हो चुका है एक दूसरे को जलाने का खेल। शो के नए प्रोमो में शालीन भनोट ने गौतम को जलाने के लिए उनकी लव इंटरेस्ट सौंदर्या शर्मा को किस कर दिया। बस फिर क्या था घर में बवाल शुरू हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शालीन ने किया सौंदर्या को KISS

    दरअसल, बिग बॉस हाउस में गौतम विग, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा और टीना दत्ता के बीच प्यार की खिचड़ी धीमी आंच पर पक रही है। हाल ही के एपिसोड में हमने देखा कि शालीन को जलाने के लिए गौतम, टीना के साथ फ्लर्ट करते नजर आए। तो अब बारी शालीन की थी, उन्होंने भी सौंदर्या से चीजी लाइंस बोलनी शुरू कर दी।

    गौतम के दिल में लगी आग

    तब तक भी गौतम सब कुछ बर्दास्त कर रहे थे, लेकिन हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में तो हद पार हो गई। शालीन ने सौंदर्या को किस कर दिया और ये देखकर गैतम भड़क गए। गौतम ने कहना शुरू कर दिया कि अब ज्यादा हो गया है। गौतम इतने नाराज हो गए कि अकेले जाकर बैठ गए और शालीन पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    भिड़ गए शालीन-गौतम

    सौंदर्या भी पहले तो मुस्कुरा रही थीं लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा कि गौतम नाराज हो रहे हैं उन्होंने तुरंत ही अपने बदले हुए तेवर दिखा दिए। पिछले काफी दिनों से जब भी शालीन, सौंदर्या से बाते करते हैं तो उसे देख गौतम जल भुन जाते हैं। अब यह लव एंगल फेक है या गौतम सच में सौंदर्या को पसंद करते हैं यह तो वो ही जानें, पर इन सब से शो में तड़का जरूर एड हो गया है।  

    पहले भी उड़ा चुके हैं मजाक

    इससे पहले भी शालीन भनोट ने सौंदर्या के इनरवियर को लेकर कमेंट किया था। जिसकी शिकायत बाद में सौंदर्या ने जाकर गौतम से की थी। लेटेस्ट एपिसोड में गौतम को बुलाकर जब 'बिग बॉस' ने शालीन और टीना के बारे में उनकी राय जाननी चाही थी तो गौतम ने कहा था कि यह दोनों शो के लिए फेक कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें

    Karwa Chauth 2022: मौनी रॉय ने रचाई सबसे अलग मेहंदी, हाथों में 'शिव-पार्वती' बने देख फैंस बोले- 'ब्यूटिफुल'

    Sara Ali Khan और शुभमन गिल का 'अफेयर' फ्लाइट में यात्री ने किया रिकॉर्ड, देखें लीक हुआ वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner