Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम पर अंडरगारमेंट्स...' अनुपमा के Sudhanshu Pandey को स्टेज पर देख क्रेजी हो जाती थी लड़कियां, की ऐसी हरकत

    सुधांशु पांडे के अनुपमा में वनराज शाह के रूप में घर-घर में मशहूर होने से पहले एक्टर एक बैंड के पॉपुलर मेंबर रह चुके हैं। इसके अलावा बीते दिनों वो रियलिटी गेम शो द ट्रेटर्स में भी धमाल मचाने आए। साल 2000 के दशक में वो ए बैंड ऑफ ब्वॉयज नाम से एक बैंड चलाते थे। उस वक्त लड़कियों में इसका काफी क्रेज था।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 04 Jul 2025 05:44 PM (IST)
    Hero Image
    सुधांशु पांडे ने बताया कैसा था उनके ब्रांड का क्रेज (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) बीते दिनों करण जौहर के शो द ट्रेटर्स (The Traitors) में नजर आए। यह उनका पहला रियलिटी शो था। एक्टर की कई लोगों ने तारीफ की और वो टॉप 5 में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या था सुधांशु पांडे का बैंड ग्रुप?

    काफी समय पहले सुधांशु एक बैंड चलाते थे जिसका नाम ए बैंड ऑफ ब्वॉयज (A Band Of Boys) था। साल 2000 के दशक के दौरान ये काफी ज्यादा पॉपुलर था। एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की। ए बैंड ऑफ ब्वॉयज की लोकप्रियता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक समय उनके बैंड का भारत में बैकस्ट्रीट ब्वॉयज के बराबर क्रेज था। अभिनेता ने यह भी बताया कि कैसे वे स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले पहले बैंड थे।

    यह भी पढ़ें: 'हम इस बात पर झगड़ रहे थे...' Rupali Ganguly के साथ लड़ाई पर Sudhanshu Pandey ने तोड़ी चुप्पी

    View this post on Instagram

    A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

    लड़कियों में थी काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी

    सुधांशु साल 2001 से 2005 तक बैंड का हिस्सा थे। एक्टर ने एक घटना के बारे में याद करते हुए बताया कि कैसे महिलाएं उनकी परफॉर्मेंस के दौरान उनके ऊपर अपने अंडरगारमेंट फेंकती थीं। ऐसा क्रेज था। उन्होंने जूम को बताया,"जब ए बैंड ऑफ ब्वॉयज आया, तो हम काफी लोकप्रिय हो गए। हम बैकस्ट्रीट ब्वॉयज को कंप्टीशन दे रहे थे जोकि भारत से उनके लिए जवाब था। हमारे गाने ग्रैमी लिस्ट में थे।"

    परफॉर्मेंस देखकर क्रेजी हो जाते थे फैंस

    उन्होंने आगे कहा, 'स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले हम पहले थे जिन्होंने 15 से 20 हजार लोगों के सामने प्रस्तुति दी। उस जमाने में मोबाइल नहीं हुआ करते थे। वो भी एक गेम चेंजर की तरह था और लड़कियां उस समय हम पर अंडरगारमेंट्स फेंकती थीं।'

    बैंड के कुछ पॉपुलर गाने

    साल 2024 में डेली सोप, 'अनुपमा' को छोड़ने के बाद, सुधांशु ने ए बैंड ऑफ ब्वॉयज फिर से ज्वाइन कर लिया। अगस्त में उन्होंने सोशल मीडिया पर धमाका करके मिलेनियल्स को चौंका दिया था। बैकस्ट्रीट ब्वॉयज से प्रेरित होकर, ए बैंड ऑफ ब्वॉयज ने कई हिट गाने दिए। इसमें मेरी नींद, गोरी, तेरा चेहरा, एल्बम गाने भी दो यारो आदि शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Sudhanshu Pandey ने Apoorva Makhija की लगाई क्लास, कहा- 'जब आपकी जुबान खराब हो जाए ना...'