Sudhanshu Pandey ने Apoorva Makhija की लगाई क्लास, कहा- 'जब आपकी जुबान खराब हो जाए ना...'
ओटीटी रियलिटी शो द ट्रेटर्स (The Traitors) में रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा (Apoorva Makhija) ने आशीष विद्यार्थी के बारे में कुछ ऐसा कहा जिससे अनुपमा में वनराज का किरदार निभा चुके सुधांशु पांडे आगबबूला हो गए। उन्होंने अपूर्वा की जमकर क्लास लगाई है।
सुधांशु पांडे ने अपूर्वा मखीजा की लगाई क्लास। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण जौहर का लेटेस्ट शो द ट्रेटर्स (The Traitors) शुरू होने के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है। शो में बॉलीवुड, टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया से कई नामी चेहरे बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं जिनमें अपूर्व मखीजा (Apoorva Makhija) और आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) जैसे सेलेब्स का नाम भी शामिल है।
हाल ही में, सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने 63 साल के आशीष विद्यार्थी के साथ तमीज से बात न करने के लिए अपूर्व मखीजा की क्लास लगाई। उन्होंने बीते दिन फैंस के साथ एक लाइव चैट किया। इस दौरान उन्होंने अपूर्व को अपनी भाषा सुधारने की सलाह दी।
अपूर्वा मखीजा पर भड़के सुधांशु पांडे
सुधांशु पांडे ने अपूर्व मखीजा की क्लास लगाते हुए कहा, "अपूर्वा, जिसे रिबेल किड के नाम से जाना जाता है, पहले से ही उनके इर्द-गिर्द बहुत सारे विवाद हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि वह एक बुरी इंसान है। वह एक अच्छी बच्ची है। मुझे यकीन है कि उसका दिल भी अच्छा है लेकिन जब आपकी जुबान खराब हो जाए ना, तो वो सब कुछ खराब कर देती है। अगर आपको यह नहीं पता कि अपने से बड़े लोगों के बारे में क्या और कैसे बोलना है, तो बाकी सब बेकार हो जाता है।"
View this post on Instagram
आशीष के बारे में अपूर्वा ने दिया था बयान
सुधांशु पांडे ने आगे कहा, "आशीष भाई - आशीष विद्यार्थी - जो इतने वरिष्ठ अभिनेता हैं - वह मुझसे भी बहुत बड़े हैं। इसलिए मेरी पीठ पीछे वह आशीष भाई के बारे में बात कर रही थीं, और कह रही थीं, 'मुझे लगता है आशीष जाएगा'। क्या वह आपका बचपन का दोस्त है या क्या? क्या वह आपके बचपन के दोस्त हैं? लोगों के बारे में बात करने का यह कैसा तरीका है - उन अभिनेताओं के बारे में जो आपके माता-पिता से भी बड़े हैं?"
सुधांशु ने बेटों से की तुलना
सुधांशु पांडे ने कहा, "आप उनके बारे में उनकी पीठ पीछे इस तरह से बात कर रहे हैं? यह आपके बारे में क्या कहता है? प्लीज मुझे बताएं। क्या यह जेन जी है? क्या हमें यही अच्छा लगता है? नहीं, मुझे अफसोस है। यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ी बकवास है और यह हमारे समाज पर एक अभिशाप की तरह है। मेरे भी बच्चे हैं और वे भी Gen-Z हैं। वे दूसरों का बहुत सम्मान करते हैं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।