Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टिंग करते हुए अचानक असलियत में डूबने लगा एक्टर, बचाने के बजाय लोग खड़े होकर बजा रहे थे तालियां

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 08:04 AM (IST)

    हिंदी सिनेमा में कई ऐसे विलेन हैं जिनके नाम भले ही लोगों को याद रहे या न रहे लेकिन उनके किरदार वह कभी नहीं भूल सकते। आज हम एक ऐसे ही विलेन के बारे में आपको बता रहे हैं जिसने पर्दे पर इतनी बार मरने की एक्टिंग की कि जब वह असल जिंदगी में डूबने लगा तो आसपास के लोगों का अजीब सा रिएक्शन था।

    Hero Image
    जब असल जिंदगी में डूबने लगा था ये विलेन/ फोटो- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमरीश पुरी, प्राण और प्रेम चोपड़ा जैसे सितारों ने जहां मुख्य विलेन बनकर लोगों में अपना खौफ फैलाया, तो वहीं कुछ ऐसे कैरेक्टर एक्टर भी आए, जो मेन खलनायक तो नहीं थे, लेकिन अगर कोई उनके कैरेक्टर को देख ले तो तुरंत ही उनसे नफरत करने लगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको एक ऐसे ही खतरनाक विलेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सभी भाषाओं में 300 से अधिक फिल्में की हैं और उनमें से अधिकतर फिल्मों में अभिनेता ने नकारात्मक भूमिका निभाई है। हर फिल्म की एंडिंग में इस विलेन की मौत हो जाती थी। हालांकि, एक बार एक्टिंग के चक्कर में ये सुपरस्टार सच में ही डूबने लगा था। कौन है ये खतरनाक विलेन, जिसके डूबने पर लोग बजा रहे थे तालियां, नीचे पढ़ें ये थ्रो-बैक किस्सा: 

    पुलिस ने पानी में कूदकर बचाई थी एक्टर की जान 

    हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वह दो साल पहले अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी चर्चा में था। इतना ही नहीं, 62 साल की उम्र में वह अभिनेता इस वक्त युवाओं के साथ करण जौहर के रियलिटी शो में नजर आ रहे हैं। अगर अभी भी आप उस एक्टर के नाम का अंदाजा नहीं लगा पाए हैं, तो हम आपको बता दें कि वह विलेन आशीष विद्यार्थी हैं, जो 19 जून को अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। 

    Photo Credit- Imdb

    अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में आए आशीष विद्यार्थी एक बार मरते-मरते बचे थे। 2016 में जब वह अक्टूबर के महीने में फिल्म 'बॉलीवुड डायरी' की शूटिंग कर रहे थे, उस दौरान अभिनेता के साथ ये हादसा हुआ। दरअसल, आशीष विद्यार्थी को इस फिल्म के लिए पानी में शूट करना था। एक्टिंग को रियल बनाने के चक्कर में वह इतने गहरे पानी में चले गए कि अचानक डूबने लगे। 

    उन्हें डूबता देखकर भी लोग उन्हें बचाने के लिए नहीं आए, क्योंकि एक्टर फिल्म में इतनी बार मर चुके थे कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि वह कोई सीन शूट कर रहे हैं और एक्टिंग चल रही है। आशीष विद्यार्थी को देखकर वह तालियां बजा रहे थे। हालांकि, वक्त पर पुलिस वहां पर पहुंच गई और उन्होंने एक्टर की जान बचा ली। 

    Photo Credit- X Account

    180 से ज्यादा बार फिल्मों में मर चुके हैं आशीष

    अगर आप  बॉलीवुड फिल्में ध्यान से देखते हैं, तो आपको ये अंदाजा तो होगा ही कि हर फिल्म के एंड में विलेन को मरना होता है। आशीष विद्यार्थी ने तो कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिसमें वह विलेन बने हैं और 182 से ज्यादा बार फिल्मों में उन्हें हीरो ने मौत के घाट उतारा है। 

    आशीष विद्यार्थी की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक बिच्छु है, जिसमें वह नेगेटिव भूमिका में थे और पुलिस वाले बने थे। इसके अलावा वह क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, चोर मचाए शोर, जोरू का गुलाम, कहो न प्यार है जैसी फिल्मों में विलेन बन चुके हैं।