एक-दूजे से अलग हुए Subha Rajput-Vibhav Roy ? एक साल पहले की थी सगाई
टीवी एक्ट्रेस सुभा राजपूत और एक्टर विभव रॉय ने तीन साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद एक्टर विभव राय से 25 दिसंबर 2022 को सगाई की थी। कहा जा रहा था कि ये कपल जल्द शादी करेगा लेकिन अब खबर है कि दोनों ने अपनी सगाई तोड़ दी है। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम से सगाई की फोटोज डिलीट कर दी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस सुभा राजपूत (Subha Rajput) और एक्टर विभव रॉय (Vibhav Roy) को लेकर खबर है कि दोनों ने अपनी सगाई खत्म कर दी है। हालांकि, कुछ दिनों पहले इस कपल की शादी की खबरें भी सामने आ रही थी।
कहा जा रहा था कि सुभा राजपूत और विभव रॉय जल्द ही शादी करेंगे, लेकिन अब शादी से पहले ही कपल एक-दूसरे से अलग हो गया है।
यह भी पढ़ें- Surbhi Chandna ने दिखाया कैसे हुआ था उनका गृह प्रवेश, वेडिंग एल्बम का ये अनदेखा वीडियो आया सामने
सुभा और विभव की टूटी सगाई
'ईटाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'शिव शक्ति- ताप तांडव त्याग' में देवी शक्ति के रूप में नजर आ रहीं एक्ट्रेस सुभा राजपूत और विभव रॉय की सगाई टूट गई है। कहा जा रहा है कि इस कपल ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। उन्हें अब इस बात का एहसास हुआ है कि दोनों अपनी-अपनी लाइफ में अलग चीजें चाहते हैं।
एक साल पहले की थी सगाई
सुभा राजपूत और विभव रॉय ने तीन साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद एक्टर विभव राय से 25 दिसंबर, 2022 को सगाई की थी।
डिलीट की तस्वीरें
दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम से सगाई की फोटोज डिलीट कर दी हैं। सुभा और विभव 2019 में वेब सीरीज 'प्यार इश्क रेंट' की शूटिंग के दौरान मिले थे और यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।