Move to Jagran APP

'अब मैं वैसे जी पा रही हूं...' Divyanka Tripathi ने टीवी शो में वापसी करने पर कही ये बात

दिव्यांका त्रिपाठी कई सालों से छोटे पर राज कर रही हैं। अब वक्त के साथ एक्ट्रेस वेब सीरीज की दुनिया में छा रही हैं। इन दिनों अभिनेत्री अपना आने वाली सीरीज ‘अदृश्यम द इनविजिबल हीरो’ को लेकर चर्चा में है। इस सीरीज में दिव्यांका एक खुफिया एजेंट के किरदार में नजर आएंगी। ये पहली बार होगा जब एक्ट्रेस ऐसे किरदार में दिखाई देगी।

By Jagran News Edited By: Aditi Yadav Published: Sun, 07 Apr 2024 06:17 PM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2024 06:17 PM (IST)
Divyanka Tripathi Web Series (Photo Credit Instagram)

 प्रियंका सिंह, मुंबई। टीवी पर दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुकीं दिव्यांका त्रिपाठी अब डिजिटल प्लेटफार्म पर सक्रिय हैं। आगामी दिनों में वह वेब सीरीज ‘अदृश्यम: द इनविजिबल हीरो’ में खुफिया एजेंट के किरदार में नजर आएंगी।

loksabha election banner

क्या डिजिटल प्लेटफार्म के दौर में धारावाहिक की छवि को तोड़कर बाहर निकलना आसान हो गया है?

जब मैंने टीवी में काम करना शुरू किया था, तब वाकई मुझे लेकर किसी ने कल्पना नहीं की थी कि मैं दमदार रोल या फिर स्टंट कर सकती हूं। वास्तव में मैं तो आर्मी में जाना चाहती थी,  एनसीसी में थी। स्कूल से ही मेरे भीतर एक अनुशासन रहा है। टीवी में डरी-सहमी, भोली-भाली लड़की के रोल मिले।

यह भी पढ़ें- बिग बॉस को लेकर Divyanka Tripathi ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- कभी नहीं बनूंगी इस शो का हिस्सा

तब चलन भी वैसे ही किरदारों का था। 18 साल के करियर में मैं अपना एनसीसी वाला साइड कहीं दिखा ही नहीं पाई थी। ‘खतरों के खिलाड़ी’ रियलिटी शो पहला प्लेटफार्म था, जहां पर दिखा पाई कि मैं स्टंट भी कर सकती हूं। अब मैं वैसे जी पा रही हूं, जैसी मैं हूं। कई बार मन करता था कि अपने दर्शकों को बताऊं, मगर धैर्य रखना पड़ा।

इस इंडस्ट्री में धैर्य रखना कितना आसान हो पाता है?

यकीन मानिए प्रोजेक्ट्स के बीच में जो प्रतीक्षा करनी होती है, वह थका देने वाला समय होता है। मैं करियर में जिस तरह का ग्राफ चाहती हूं, जब तक वैसा काम नहीं मिलता है, तब तक मैं प्रोजेक्ट के लिए हां नहीं करती हूं। धैर्य नहीं रखा, तो गलत काम चुन लेंगे। फिर पछतावा भी हो सकता है। कई बार तो बड़े बैनर के प्रोजेक्ट को मना करना पड़ता है। इस इंडस्ट्री में हर कदम पर धैर्य की परीक्षा होती है।

बड़ी फिल्मों में ऐसा क्या नहीं दिखा, जो उन्हें मना करना पड़ा?

चुनौतीपूर्ण रोल। कई बार लड़कियों के लिए फिल्मों में कम चुनौतियां होती हैं। मेरे किरदार के होने या न होने से अगर कहानी में फर्क नहीं पड़ रहा है, तो उसमें न होना ही बेहतर है। मुझे ना कहने में कोई डर नहीं लगता है। मैं खुद को उस लायक बनाना चाहती हूं कि मुझे जब रोल ऑफर हो, तो रिप्लेस न किया जा सके।

क्या इस बात का मलाल है कि यह मौके पहले मिल गए होते तो अच्छा होता?

नहीं, मलाल नहीं है। मुझे लगता है सही समय पर ही सब कुछ होता है। मैं समय को जबरदस्ती मोड़ने की कोशिश नहीं करती। मैं वैसी नहीं हूं। जो जैसा मिल रहा होता है, उसके अनुसार अपनी जिंदगी को मोड़ती हूं। उसी में अपना बेस्ट देती हूं।

शो में इंटेलिजेंस एजेंट बनने के लिए क्या सीखना पड़ा?

इस शो के लिए मिक्स मार्शल आर्ट्स और हाथों से लड़ने की ट्रेनिंग ले रही हूं। राइफल शूटिंग में मैं गोल्ड मेडलिस्ट रही हूं, लेकिन इसके लिए पिस्तौल चलाना भी सीखा। मैं इसमें अच्छी हूं तो लगा कि खुद को और प्रशिक्षित किया जाए।

क्या अब टीवी की ओर लौटना होगा?

मुझसे समझौते नहीं हो पाते हैं। मैं अपने आपको कल से बेहतर मुकाम पर देखती हूं। हां, अगर कहानियों में बदलाव हो, तो आज भी डेली सोप करना चाहूंगी। मुझे चुनौतीपूर्ण किरदार चाहिए।

 जीवन में किन चीजों को अदृश्य करना चाहेंगी?

मुझे चोट बहुत लगती रहती है, मैं चाहूंगी कि वह मेरे जीवन से अदृश्य हो जाए। मुझे अपने खाने से बहुत प्यार है। ऐसे में मैं कार्ब्स को भी अदृश्य करना चाहूंगी।

आगामी दिनों में कौन से अन्य प्रोजेक्ट कर रही हैं?

मैं एक बार में एक ही प्रोजेक्ट करती हूं। अभी इसी शो की शूटिंग चल रही है। जब तक इस शो को पूरा नहीं कर लूंगी, तब तक अगला काम साइन नहीं करूंगी। मैं ज्यादा चीजें करके अपने वर्तमान काम को डिस्टर्ब नहीं करती हूं।

यह भी पढ़ें- Divyanka Tripathi की सीरीज Adrishyam का प्रोमो हुआ जारी, इस OTT प्लेटफॉर्म पर एक्शन में दिखेंगी एक्ट्रेस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.