Shararat की 'जिया' का इतना बदला गया लुक, 22 साल बाद अब ऐसी दिखती हैं एक्ट्रेस
Shararat Show Cast शरारत छोटे पर्दे के लोकप्रिय टीवी शो में से एक हुआ करता था जिसने 2000 के दशक में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस धारावाहिक की कास्ट के बारे में खूब चर्चा की जाती है। इस आधार पर हम आपको शरारत में जिया मल्होत्रा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। समय के साथ-साथ यादें अक्सर धुंधली हो जाया करती हैं। लेकिन कुछ यादें ऐसी होती हैं, जिनका ख्याल भर मन में आने से हम उसी दौर में पहुंच जाते हैं। कुछ ऐसी ही याद पुराने टीवी सीरियल्स के साथ जुड़ी हैं, जिनके बारे में जिक्र होने से हम उसी समय में खुद को पाते हैं।
इसी आधार पर आज हम स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले कल्ट शो शरारत (Star Plus Shararat Show) की कास्ट के बारे में बात करेंगे। शो में जिया मल्होत्रा (Shararat Cast Jiya) का किरदार काफी पॉपुलर हुआ था। आइए जानते हैं कि वह कौन सी एक्ट्रेस थीं, जो शरारत की जिया बनी थीं। आज वह कहां और क्या कर रही हैं, आइए जानते हैं।
कौन सी एक्ट्रेस बनी थी शरारत की जिया?
2003 में स्टार प्लस टीवी चैनल पर शरारत टीवी शो की शरारत हुई थी। ये एक फैमिली ड्रामा कॉमेडी शो था, जिसने लंबे समय तक ऑडियंस को एंटरटेन किया था। शरारत में जिया मल्होत्रा की भूमिका अभिनेत्री श्रुति सेठ (Shruti Seth) ने निभाया था, जो छोटे पर्दे के अलावा बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस रहीं।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
यह भी पढ़ें- Ramanand Sagar की रामायण में देसी जुगाड़ से दिखाए गए थे बादल, अगरबत्ती के धुएं का भी हुआ था इस्तेमाल
जिस तरह से श्रुति ने जिया के कैरेक्टर को प्ले किया था, उसी छाप आज भी जनता के दिलों पर छपी हुई है। 22 सालों के बाद अब शरारत की जिया मल्होत्रा का लुक पूरी तरह से बदल गया है। इसका अंदाजा आप श्रुति सेठ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर आसानी से लगा सकते हैं।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
जिस वक्त शरारत टीवी शो टेलीकास्ट किया जाता था, तब श्रुति की उम्र 26 साल थी और अब वह 47 की हो गई हैं। जाहिर की उम्र के पड़ाव से उनकी काया पलट हुई है। गौर किया श्रुति सेठ की निजी जिंदगी की तरफ तो साल 2010 में उन्होंने दानिश असलम संग इंटर रिलिजन मैरिज की।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
शादी के 15 साल बाद भी ये कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रहा है। श्रुति सेठ की एक बेटी की मां हैं, जिसका नाम एलिना है।
अब क्या करती हैं श्रुति
बतौर एक्ट्रेस श्रुति सेठ मौजूदा समय में भी सिनेमा में एक्टिव हैं। एक्ट्रेस नेहा शर्मा की वेब सीरीज 36 डेज में उन्होंने अहम किरदार निभाया था। इसके अलावा वह बतौर योगा इंस्ट्रक्टर भी पहचानी जाती है। सोशल मीडिया पर वह योगा सेशन के जरिए फैंस को फिट एंड फाइन रहने की सलाह देती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।