Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shararat Star Cast: चिड़चिड़ी पड़ोसन और परमिंदर कहां हुए गायब? 22 साल में कितनी बदल गई है 'शरारत' की कास्ट

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 09:52 PM (IST)

    साल 2003 में टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला शो शरारत आज भी फैंस की यादों में जिंदा हैं। शरारती नानी के साथ मिलकर कैसे जिया अपनी पड़ोसन को तंग करती थी और जादू करके कुछ भी गायब कर देती थी ये देखने में दर्शकों को बहुत मजा आता था। चलिए देखते हैं 22 सालों में आपके ये फेवरेट एक्टर्स कितना बदल गए हैं और अब कौन क्या करता है।

    Hero Image
    22 साल में कितनी बदल गई है शरारत की स्टारकास्ट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्रृंग, ब्रिंग, सर्वलिंग, भूत भविष्य, वर्तमान बदलिंग करके आपने भी बचपन में आपने भी चुटकी बजाकर जादू करने की कोशिश काफी की होगी। 2000 में टीवी पर ऐसे शोज आते थे, जिन्हें देखने के बाद बच्चों को ऐसा लगता था काश ये पावर हमें भी मिल जाए और हम जो चाहे वह कर सके। शाकालाका बूम बूम और सोन परी के अलावा एक और जादुई शो टीवी पर आया था, जिसका टाइटल था 'शरारत'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2003 में आए स्टारप्लस के इस फेमस शो ने दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया था। नानी और जिया का मिलकर पड़ोसन को सताना, पत्नी के नाराज होने पर उसका पति का सामान गायब करना बड़ा ही मजेदार था। तीन साल तक टीवी पर ऑनएयर रहे इस शो की स्टारकास्ट को आज भी दर्शक उनके किरदारों के रूप में ही जानते हैं। तो चलिए देर किस बात की है, देखते हैं कि पिछले 22 सालों में अपने फेवरेट शो 'शरारत' के एक्टर्स कितने बदल गए हैं और अब कौन कहा है और क्या कर रहा है।

    सुषमा मेहरा (नानी)- फरीदा जलाल

    सबसे पहले बात करते हैं नानी की, जो इस शो की मुख्य किरदार थीं, जिनकी जादू करने की शरारतों से सिर्फ उनकी पड़ोसन नहीं, बल्कि दामाद और बेटी भी परेशान हो जाते थे। 22 साल पहले इस किरदार को फरीदा जलाल ने निभाया था। वैसे तो फरीदा जलाल ने बॉलीवुड में काफी काम किया है, लेकिन ये शो भी उनकी एक बड़ी पहचान है। 76 साल की फरीदा जलाल फिल्मों में एक्टिव हैं और दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। बीते साल वह हीरामंडी में नजर आई थीं।

    यह भी पढ़ें- Dharmendra की फिल्म के गाने पर Farida Jalal के ठुमके देखकर हैरान हुए फैंस, बोले- दाईजान लाजवाब हैं

    जिया मल्होत्रा- श्रुति सेठ

    श्रुति सेठ ने जिया मल्होत्रा के किरदार में 22 साल पहले जान फूंकी थी। वैसे तो वह शो में एक सीधी-सादी लड़की थीं, जो ध्रुव से प्यार करती है। हालांकि, जब उसे अपनी शक्तियों का अंदाजा होता है और पता लगता है कि वह परी है, तो वह नानी के साथ मिलकर परेशान करने वाले लोगों को सबक भी सिखाती है। ये किरदार श्रुति सेठ के लिए मील का पत्थर बना था। श्रुति सेठ अब पर्दे पर कम ही नजर आती हैं।

    राधा- पूनम नरूला

    पूनम नरूला ने शो में श्रुति सेठ की मां और फरीदा जलाल की बेटी का किरदार अदा किया था। वह भी शो में एक परी होती हैं, जो दादी को मजाक में शक्तियों का इस्तेमाल करने से रोकती हैं, लेकिन जब जिया-नानी और राधा मिल जाती हैं, तो एक अलग ही कमाल होता है। हालांकि, वह जादूगरनी और हाउसवाइफ के रोल के बीच फंसी दिखती हैं। पूनम नरूला फिल्मों में लगातार अभी भी एक्टिव हैं। उनकी फिल्म 'अजान' को हाल ही में अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया।

    डॉ सूरज मल्होत्रा- महेश ठाकुर

    सबसे ज्यादा मुसीबत को 'शरारत' शो में डॉ सूरज मल्होत्रा के लिए थी, जिस किरदार को फिल्म में 'हम साथ-साथ हैं' एक्टर महेश ठाकुर ने निभाया था। नानी के साथ उनकी खट्टी-मीठी नोंकझोक और परिवार के लिए प्यार इस शो का हाइलाइट प्वाइंट था। महेश भी फिल्मी दुनिया से लगातार जुड़े हुए हैं।

    ध्रुव- करणवीर बोहरा

    करणवीर बोहरा एक समय पर टीवी के सबसे चार्मिंग एक्टर माने जाते थे। वह कुबूल है के अलावा टीवी शो 'शरारत' के लिए भी बहुत मशहूर हैं। इस शो में उन्होंने जिया के ब्वॉयफ्रेंड का किरदार निभाया था। वह पार्टनर तो जिया के होते हैं, लेकिन उन पर नजर पैम उर्फ परमिंदर की भी होती है। करणवीर भी टीवी के साथ-साथ ओटीटी भी एक्सप्लोर कर रहे हैं।

    शांति सबरवाल - शोमा आनंद

    आपको शरारत की वह चिड़चिड़ी पड़ोसन याद है, जो किसी न किसी बहाने से डॉ सूरज के घर में घुस आती थी और उसे बाहर निकालने के लिए नानी को जादू करना पड़ता था। इस किरदार को शोमा आनंद ने निभाया था, जिन्होंने ऋषि कपूर के अपोजिट अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, 2014 के बाद से ही वह पर्दे से गायब हैं।

    पैम- सिंपल कॉल

    अपनी अदाओं से बार-बार जिया के ब्वॉयफ्रेंड को शो में आकर्षित करने की कोशिश करने वाली 'पैम' उर्फ परमिंदर का किरदार सिंपल कॉल ने निभाया था।

    सिंपल ने एक समय पर टीवी पर खूब काम किया, लेकिन अब वह पिछले 3 साल से पर्दे और लाइमलाइट से दूर हैं। ये टीवी का एक ऐसा शो था जिसकी क्लिप्स आज भी फैंस ढूंढते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Farida Jalal के रोमांटिक सीन ठीक से न करने पर भड़क गये थे Rajesh Khanna, शर्मिला ने लगाई थी सुपरस्टार की क्लास

    comedy show banner
    comedy show banner