Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kapil Sharma Show को छोड़ने की खबरों पर सिद्धार्थ सागर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- टीम के साथ...

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 02 Feb 2023 04:26 PM (IST)

    टीवी का मोस्ट फेमस शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। इस शो में सेल्फी मौसी उस्ताद घरछोड़दास के रोल निभाने वाले सिद्धार्थ सागर को अलविदा कह रहे हैं।

    Hero Image
    The Kapil Sharma Show, Sidharth Sagar, Kapil Show Cast, Sidharth Sagar Quits Kapil Sharma Show, Sidharth Sagar kapil sharma

     नई दिल्ली, जेएनएन। The Kapil Sharma Show Siddharth Sagar: टीवी का मोस्ट फेमस शो 'द कपिल शर्मा शो'  (The Kapil Sharma Show) दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।  कपिल शर्मा ने अपने शो की शुरुआत साल 2016 में की थी और तब से ये शो दर्शकों को हंसा रहा है। हालांकि बीच-बीच में शो कुछ वक्त के लिए बंद भी हुआ, लेकिन फिर से नए सीजन के साथ ऑनएयर भी हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक इस शो के जरिए कई स्टार्स जुड़े और कइयों ने इस शो को अलविदा भी कहा। सुनील ग्रोवर से लेकर कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह,  और चंदन प्रभाकर अब कपिल के साथ उनके शो में नजर नहीं आते हैं। वहीं अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है।

    शो छोड़ने पर सिद्धार्थ सागर ने तोड़ी चुप्पी 

    गुरुवार की सुबह तक खबरे थी कि, सिद्धार्थ सागर (Siddharth Sagar) ने अब 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह दिया है। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ सागर ने ये शो प्रोड्यूसर के साथ पैसों की समस्या के चलते छोड़ा है। कहा जा था कि सिद्धार्थ अपनी फीस को बढ़ाना चाहते है, लेकिन इसके लिए मेकर्स तैयार नहीं है ऐसे में उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला किया। 

    वहीं अब खुद सिद्धार्थ ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वो यह शो नहीं छोड़ रहे हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ सागर कपिल शर्मा का शो नहीं छोड़ रहे हैं। इस बारे में सिद्धार्थ का कहना है कि, कपिल शर्मा और टीम के साथ उनके संबंध अच्छे हैं और वो फैंस को शो में लगातार एंटरटेन करते रहेंगे। 

    इतना ही नहीं सिद्धार्थ ने सभी से उनके शो छोड़ने के बारे में झूठी खबरों पर विश्वास न करने को कहा है।

    सिद्धार्थ ने दर्शकों को खूब हंसाया

    इस शो में सिद्धार्थ ने अपने अलग-अलग कॉमिक करेक्टर से दर्शकों को खूब हंसाया है। उन्होंने 'सेल्फी मौसी', 'उस्ताद' घरछोड़दास', 'फनवीर सिंह' और 'सागर पगलेतु' जैसे कैरेक्टर प्ले कर चुके हैं और इन सब कैरेक्टर को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Winner: रुबीना दिलैक ने बताया कौन होगा बिग बॉस 16 का विनर! अब मंडली को लगेगा 440 वोल्ट का झटका

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: कमजोर दिल वाले ना देखें ये वीडियो! अर्चना ने लिया मंडली से बदला, निमृत की आंखों से निकाला खून...