नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 के फिनाले में अब दो हफ्तों से भी कम का समय बचा है। इसी बीच लोग शो के विनर को लेकर लोग लगातार कयास लगा रहे हैं। हाल ही में कुछ सेलेब्स के रिएक्शन भी सामने आए जिसमें उन्होंने अपने अपने अनुमान लगाएं कि कौन इस सीजन का विनर बनने वाला है। किसी को लगता है कि इस बार फिनाले की टक्कर प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टैन के बीच देखने को मिलने वाली है को किसी को आखिरी हफ्तों में शालीन भनोट भी मजबूत प्लेयर लग रहे हैं।

रुबीना दिलैक ने बताया कौन होगा बिग बॉस 16 का विनर
बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने भी बताया कि उनके हिसाब से कौन इस बार बिग बॉस 16 की ट्रॉफी लेकर जाने वाला है। रुबीना ने कहा है कि शो का फिनाले शिव और प्रियंका के बीच होगा और इससे जीतने की उम्मीद की प्रियंका की ज्यादा है। वैसे रुबीना पहली नहीं है। इससे पहले शेखर सुमन, अली गोनी समते कई सेलेब्स ने यही कहा है कि इस बार विनर बनेंगी प्रियंका चाहर चौधरी।
घर में चल रहा है खतरनाक टास्क
बता दें कि घर में इस वक्त एक काफी खतरनाक टास्क चल रहा है। जिसमें कंटेस्टेंट को अपनी जगह से हटाने के लिए मंडली और नॉन मंडली को एक दूसरे को टॉर्चर देना है। पहले राउंड में इस बार नॉन मंडली कामयाब रहती है। जिसके बाद अर्चना को गुस्सा आता है और वो अपनी बारी में निमृत की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डाल देती है। निमृत को रोते चिल्लाते साफ देखा जा सकता है।
इस हफ्ते कौन होगा घर से बेघर?
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन। इस सबके बीच खबर आ रही है कि इस बार शो से बाहर सुम्बुल ही होने वाली है क्योंकि उन्हें ही घर में सबसे कम वोट मिले है। दूसरी तरफ बाहर सुम्बुल के फैंस उनके लिए ज्यादा से ज्यादा वोट बटोरने की फिराक में हैं।
ये भी पढ़ें