Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: ग्रैंड फिनाले से पहले फूट-फूटकर रोए एमसी स्टैन, शालीन भनोट की इस बात ने तोड़ा रैपर का दिल

    Bigg Boss 16 Contestant MC Stan Cries After Small Banter With Shalin Bhanot एमसी स्टैन कुछ दिनों पहले बिग बॉस 16 से बाहर जाना चाहते थे लेकिन अब वो शो में आगे बढ़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं अब रैपर शो में फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 02 Feb 2023 04:37 AM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Contestant MC Stan Cries After Small Banter With Shalin Bhanot, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant MC Stan Cries After Small Banter With Shalin Bhanot: बिग बॉस 16 तीन महीनों के लंबे सफर के बाद अपने ग्रैंड फिनाले से बस चंद दिन दूर है। शो को अपने चार फाइनलिस्ट पहले ही मिल चुके हैं और पांचवा फाइनलिस्ट बनने के लिए बचे हुए कंटेस्टेंट अपनी जान लगा रहे हैं। इस बीच बिग बॉस के बिंदास कंटेस्टेंट एमसी स्टैन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बुरी तरह रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Winner: धीरज धूपर ने इशारों में किया विनर का खुलासा, नाम सुन शिव ठाकरे को लगेगा जोर का झटका

    शालीन भनोट ने स्टैन को किया नाराज

    एमसी स्टैन, बिग बॉस 16 के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने निडर और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। स्टैन घर में ज्यादातर शांत ही नजर आते हैं, लेकिन फैंस के बीच उनका जबरदस्त क्रेज है। अब तक स्टैन शो से बाहर जाना चाहते थे, लेकिन फिनाले से कुछ हफ्तों पहले उन्होंने शो में बने रहने का फैसला किया, जिसके लिए रैपर अब पूरी कोशिश भी कर रहे हैं। वहीं, अब कभी न रोने वाले स्टैन को शालीन भनोट की बातों ने इतना परेशान कर दिया कि वो टूट गए।

    छलका स्टैन का दर्द

    शालीन भनोट, शिव ठाकरे और स्टैन गार्डन एरिया में बैठकर बात कर रहे होते हैं। बातचीत के दौरान शालीन कहते हैं कि शिव ठाकरे, स्टैन से ज्यादा बिग बॉस 16 जीतने की काबिलियत रखते हैं। रैपर को शालीन की ये बात अच्छी नहीं लगती और वो भड़क जाते हैं। शालीन से उनकी थोड़ी झड़प भी हो जाती है, जिसके बाद स्टैन इमोशनल हो जाते हैं और रोने लगते हैं। रोते हुए स्टैन ने कहा कि हर कोई उन्हें नीचा दिखाता है, उनका मजाक उड़ाता है। वो अपनी जिंदगी जी रहे हैं फिर भी लोगों को उनसे दिक्कत है कि एकदम से वो कैसे स्टार बन गए। कहां से आए है, कैसे आए हैं। यहां देखें वीडियो, 

    नीचा दिखाने पर इमोशनल हुए स्टैन

    नाराज स्टैन ने यह भी खुलासा किया कैसे लोग उनके महंगे जूतों और डायमंड ज्वैलरी का मजाक उड़ाते हैं। रैपर ने कहा कि जो अमीर हैं और महंगे जूतों व कपड़ों का शौक रखते हैं वो भी उन पर कमेंट करते हैं। जब लोगों के पैसा है तो वो उनकी चीजों का मजाक क्यों बनाते हैं।  

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: बिग बॉस खुद बने मंडली के दुश्मन, सुंबुल, शिव और स्टैन की दोस्ती में डाली फूट, देखें वीडियो