नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में एक दिल दहला देने वाला टास्क अंजाम दिया जा रहा है। शो में पहली बार मंडली बनाम प्रियंका की पलटन के बीच ये मुकाबला हुआ। इस टॉर्चर टास्क में कंटेस्टेंट की इनाम राशि डिसाइड होगी। इस टास्क में पहले प्रियंका, शालीन और अर्चना खेलने आए और शिव, निमृत और स्टैन ने इनपर जमकर जुल्म ढहाए। इन्हें बिना हिले अपनी जगह से हटाना था लेकिन मंडली इसमें नाकाम रही।
अर्चना ने किया निमृत पर जुल्म
शो के नए प्रोमो में देखा गया कि कैसे गेम पलट चुका है और अर्चना ने ठान ली है हर हद से गुजर जाने की। इनका निशाना निमृत ही है और उन्होंने निमो को इतना तंग किया किया वो फूट-फूटकर रोती हुईं नजर आईं। फैन पेज पर ये वीडियो शेयर किया जा रहा है ये बोलकर कि कमजोर दिल वालें इसे ना देखें। एक तरफ प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना और शालीन भनोट हैं तो दूसरी तरफ मंडली यानी शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और निमृत। इस टॉर्चर टास्क में इनकी चीखें सुनाई दे रहीं हैं।

रोने लगीं निमृत कौर
प्रोमो में, अर्चना को तीनों मंडली सदस्यों पर हल्दी और मिर्जी पाउडर फेंकते हुए देखा जा सकता है, जो निमृत को विशेष रूप से परेशान करता है। छोटी सरदारनी एक्ट्रेस टास्क के दौरान रोने लगती हैं और अर्चना पर अपनी आंखों में मिर्च डालने का आरोप लगाती हैं। बता दें कि इससे पहले टास्क में निमृत पीछे से प्रियंका की हारनेस भी हिलाने की कोशिश करती है। इसके बाद बिग बॉस उन्हें डांट लगाते है।
Prize money ke khatir kis hadd tak jaayegi badle ki aag? 🔥
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @Chingssecret #ArchanaGautam #NimritKaurAhluwalia #McStan @BhanotShalin pic.twitter.com/HnnlDpk2sG
— ColorsTV (@ColorsTV) February 2, 2023
कमजोर दिल वाले ना देखें ये वीडियो...
टॉर्चर टास्क के अलावा, शालीन भनोट और एमसी स्टैन के बीच एक जोरदार बहस भी देखी गई, जिसके बाद स्टैन रोने लग गए। हुआ ये कि शालीन, स्टैन से कहते हैं कि तुम से ज्यादा शिव डिजर्व करता है फाइनल में जाना क्योंकि उसने तो कुछ किया भी है, तुमने क्या किया है। स्टैन रोने लगते हैं और कहते हैं कि उन्हें भी बुरा लगता है ऐसा नहीं है कि उनमें इमोशन नहीं है। खैर, फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन सा ग्रुप टास्क में जीतता है।
ये भी पढ़ें