Shweta Tiwari ने बेटी पलक तिवारी संग पोस्ट की अपनी तस्वीरें, फैंस ने कहा- ‘बेटी से भी ज्यादा मां खूबसूरत‘
प्रेरणा के किरदार से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता ने अपने करियर में टीवी शोज में काम किया है। श्वेता बिग बाॅस की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी हैं। काम के साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां में रहती हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी उम्र बढ़ने के साथ और भी हसीन होती जा रही हैं। जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है वो और भी हाॅट एंड ब्यूटीफुल दिखने लगी हैं। श्वेता ने टीवी के फेमस शो ‘कसौटी जिंदगी की‘ से घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है। श्वेता तिवारी आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। श्वेता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इसके साथ ही वो कई भोजपुरी फिल्मों में करने के अलावा बिग बाॅस की विनर भी रह चुकी हैं। एक्टिंग के साथ वो सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं। इसी बीच श्वेता की उनकी बेटी पलक तिवारी संग एक तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों में श्वेता और उनकी बेटी की उम्र को लेकर फैंस अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
पलक संग वायरल हुई श्वेता की तस्वीर
श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। श्वेता की 21 साल की बेटी पलक आज काफी खूबसूरत हो गई हैं। लेकिन वो खूबसूरती में अपनी मां के आगे आज भी फीकी नजर आती हैं। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी और पलक की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में दोनों की बॉन्डिंग बस देखते ही बन रही है। दोनों ने एक साथ कैमरे के सामने काफी प्यारे पोज दे रही हैं। तस्वीरों में जहां श्वेता पिंक कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं। वहीं पलक ने ब्राउन कलर का हाॅट टॉप पहना हुआ है। इस दौरान दोनों बेहद ही खूबसूरत दिख रहे हैं।
पलक के जन्मदिन पर पोस्ट की तस्वीरें
बता दें कि श्वेता ने ये तस्वीरें पलक के जन्मदिन पर पोस्ट की है। इन तस्वीरों के साथ ही श्वेता ने अपनी बेटी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी है। इन तस्वीरों के साथ ही श्वेता ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टू द लव ऑफ माई लाइफ, माई ईथर गर्ल, माई प्राइड, मेरे जिगर का टुकड़ा, मेरी जिंदगी, मेरी बेटी पलक तिवारी।‘ इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘श्वेता अपनी बेटी से ज्यादा खूबसूरत हैं।‘ वहीं एक दूसरा लिखता है, ‘ बेटी से भी ज्यादा मां खूबसूरत।‘ एक ने लिखा, ‘जवान दिख रही हैं श्वेता तिवारी।‘
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।