Gauri Khan Birthday: जब शाह रुख खान इस हरकत के बारे में पता चला था गौरी को, परेशान होकर करना चाहती थीं ब्रेकअप
हर रिलेशनशिप में एक ऐसा वक्त जरूर आता है जब लगता है कि सब खत्म कर देना चाहिए। ये वक्त सिर्फ आम लोगों के जीवन में ही नहीं बल्कि सेलेब्स की लाइफ में भी आता है। कुछ ऐसे ही उतार-चढ़ाव शाहरुख और गौरी की लाइफ में भी आए थे।
नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Gauri Khan: बाॅलीवुड के किंग यानी शाह रुख खान और गौरी खान की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। गौरी खान मशहूर निर्माता और जानी मानी कॉस्टयूम और इंटीरियर डिजाइनर हैं। आज गौरी का जन्मदिन है। उनका जन्म 8 अक्टूबर, 1970 को दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था। वो आज फैमिली और दोस्तों संग अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। शाह रुख और गौरी की जोड़ी की तरह ही उनकी लवस्टोरी भी काफी हिट है। फैंस हमेशा से उनके बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि दोनों के रिलेशनशिप में एक ऐसा वक्त ऐसा भी आया था जब गौरी ने शाह रुख से अलग होने का फैसला लिया था। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह आखिर क्या थी...
गौरी ने रिश्ते के बुरे वक्त का किया था खुलासा
शाह रुख खान और गौरी खान का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में गौरी ने अपनी लाइफ के उन पलों के बारे में खुलकर बताया था, जब वो शाह रुख से ब्रेक लेना चाहती थीं। इसकी वजह गौरी ने पति का हद से ज्यादा पजेसिव होना बताया था। हालांकि, ये सालों पुरानी बात है जब दोनों ही यंग थे।
शादी के लिए शाह रुख को बेलने पड़े थे पापड़
आपको बता दें कि गौरी से शादी करना शाह रुख के लिए आसान नहीं था। गौरी को अपनी पत्नी बनाने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े थे। वहीं उन्हें तीन बार शादी करनी पड़ी थी। पहली शादी कोर्ट मैरिज, दूसरी मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह और तीसरी शादी पंजाबी स्टाइल में। 1991 में दोनों की शादी हुई थी। आज दोनों के तीन बच्चे हैं आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान। वो अपने परिवार के साथ काफी खुश हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।