MC Stan-Abdu Rozik के झगड़े को खत्म करने के लिए शिव ने बनाया मास्टरप्लान, बोले- कुछ दिनों में होगा सब नॉर्मल

MC Stan-Abdu Rozik अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन का झगड़ा पिछले कई दिनों से मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है। उनका झगड़ा अब फैंस के बीच भी पहुंच गया है। वहीं शिव ठाकरे ने इस बात की गारंटी दी है कि यह झगड़ा बस कुछ ही दिनों का मोहताज है।