MC Stan-Abdu Rozik: तनातनी के बीच एमसी स्टैन के बारे में यह क्या बोल गए अब्दु, सुनते ही भड़के रैपर के फैंस

अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन के बीच पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नहीं होने की खबरें सामने आ रही हैं। उनकी लड़ाई में अब फैंस भी कूद पड़े हैं। एमसी स्टैन के फैंस ने अब्दु रोजिक को रैपर के लिए कही गई बातों के लिए लताड़ लगाई है।