नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट्स के लड़ाई झगड़े के अलावा अगर कोई कुछ था, जिसकी बहुत चर्चा होती थी, तो वह थी मंडली। इस बार के सीजन में कंटेस्टेंट्स से ज्यादा मंडली की बॉन्डिंग थी। विनर भी इसी मंडली के एमसी स्टैन रहे। स्टैन ने जब इस सीजन की ट्रॉफी जीती, तो उनके लिए सबसे ज्यादा खुश लोगों में अब्दु रोजिक का नाम भी शामिल था। मगर अब खबर है कि मंडली में दरार आ गई है। स्टैन और अब्दू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।
बिखर गई मंडली
सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि मंडली के सदस्यों में स्टैन और अब्दु रोजिक के अलावा साजिद खान, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा, सुम्बुल तौकीर खान और निमृत कौर अहलूवालिया शामिल थे। पूरे सीजन में एक दूसरे से इनकी बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग रही। कुछ भी होता, पूरी मंडली एक दूसरे के साथ खड़ी रहती। लेकिन अब इनके बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इस बात की कन्फर्मेशन खुद अब्दु रोजिक ने दी है।
एमसी स्टैन और अब्दु के बीच हुई लड़ाई
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सुम्बुल तौकीर खान, शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक नजर आए। इस दौरान मीडिया को इंटरव्यू देने के दौरान अब्दु ने इस बात पर मुहर लगाई कि मंडली खत्म हो गई है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस बात का कारण भी बताया। बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एमसी स्टैन और अब्दु जल्द ही एक गाना रिकॉर्ड करने वाले हैं। लेकिन इसी गाने को लेकर दोनों के बीच तनातनी देखने को मिली। कहा जा रहा है कि गाने की रिकॉर्डिंग न हो पाने की वजह से अब्दु, एमसी स्टैन से नाराज हैं।
अब्दु ने बताई सच्चाई
मीडिया रिपोर्ट्स के इन दावों के बीच अब्दु ने इस बात का खुलासा किया है कि स्टैन से उनकी कभी किसी गाने को लेकर सहयोग की कोई बात ही नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि स्टैन मीडिया में क्या बोल रहे हैं। अब्दु ने यह भी क्लियर की किया स्टैन ने उन्हें कभी भी अपने गाने के प्रमोशन के लिए बुलाया ही नहीं था। वहीं, एमसी स्टैन की तरफ से इस पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है।
गौरतलब है कि एमसी स्टैन इन दिनों इंडिया टूर पर हैं। अलग-अलग शहरों में उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन होना है। इससे पहले हैदराबाद और इंदौर में रैपर का कॉन्सर्ट था। इंदौर में तनातनी के बीच उनके लाइव शो को कैंसिल कर दिया गया। अब 18 मार्च को रैपर का नागपुर में कॉन्सर्ट है।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को रणबीर की फिल्म ने दिखाया ठेंगा, कमा डाले इतने करोड़
यह भी पढ़ें: Urfi Javed: इरफान खान के बेटे संग वायरल हुई उर्फी जावेद की फोटो, बोल्डनेस देख फटी रह गईं यूजर्स की आखें